Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोप में एक्टर मुकेश और जयसूर्या के खिलाफ केस दर्ज, एक ने फिल्म सेट पर किया था शोषण

    फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर कई महिलाओं ने यौन शोषण के बारे में खुलकर बात की है। इन दिनों मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक-एक कर अभिनेत्रियां उनके साथ हुई दुष्कर्म की घटना का खुलासा कर रही हैं। एक्ट्रेसेस खुलकर इस बारे में बात कर रही हैं कि कई बार काम के नाम पर उन्हें प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। इस मामले में अब एफआईर दर्ज होना शुरू हो चुकी है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Thu, 29 Aug 2024 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    एक्टर जयसूर्या और मुकेश. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट के तहत यौन शोषण के खुलासों ने फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। एक-एक कर मलयामल इंडस्ट्री की महिलाएं अपने साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के आरोप का खुलासा कर रही हैं और अब इस मामले में केस दर्ज होना भी शुरू हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अभिनेत्री मीनू मुनीर ने चार एक्टर्स और अन्य टेक्नीशियन पर सेक्शुअल हैरासमेंट और शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने जाने माने मलयाली अभिनेता और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक एम. मुकेश के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके अलावा मनियन पिल्ला राजू, जयसूर्या और अडावेला बाबू पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

    सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप में केस दर्ज

    न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इरनाकुलम पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश एम पर अभिनेत्री मीनू मुनीर ने आरोप लगाए थे कि अभिनेता ने कई साल पहले उनका यौन शोषण किया था, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

    बता दें कि केरल में पुलिस ने शिकायत के आधार पर अभिनेता जयसूर्या के खिलाफ धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

    क्या कहा था मीनू ने?

    मीनू मुनीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनके साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके खराब एक्सपीरियंस का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, ''मैं टॉयलेट गई थी। जब मैं बाहर आई, तो अभिनेता जयसूर्या ने मुझे पीछे से पकड़ लिया और बिना मेरी अनुमति के मुझे जबरन किस करने लगे। मैं हैरान रह गई और वहां से भाग गई।"

    एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि कुछ समय बाद एक्टर इडावेलू बाबू ने उनसे फेवर्स की मांग की थी। बता दें कि कुछ दिन पहले मीनू मुनीर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर उनके साथ गलत व्यवहार करने वालों का नाम लेकर यौन शोषण का खुलासा किया था। 

    मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से कई और सितारों के नाम यौन शोषण मामले में बुक किए गए हैं।

    फिलहाल इस मामले की जांच SIT करेगी, जो मलयाली फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे सेक्शुअल हैरेसमेंट के मामलों की जांच के लिए गठित की गई है।

    यह भी पढ़ें: Hema Committee: खुशबू सुंदर ने यौन शोषण पर किया खुलासा, कहा- 8 साल की उम्र में पिता ने किया था दुर्व्यवहार