Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki के इस गाने पर जमकर नाचे केरल स्कूल के स्टूडेंट्स, Shah Rukh Khan के सिग्नेंचर स्टेप को किया कॉपी

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 09 Jan 2024 05:01 PM (IST)

    Shah Rukh Khan Dunki शाह रुख खान की फिल्म डंकी ने सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस फिल्म की कहानी और गानों ने भी फैंस के दिलों को जीता है। इस बीच केरल के एक आर्ट्स स्कूल के स्टूडेंट्स का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह डंकी के लुट पुट गया गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    डंकी के इस गाने पर नाचे केरल के स्टू़डेंट्स (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Lutt Putt Gaya Song: डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' फैंस को खूब रास आई। सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक शाह रुख खान की इस मूवी ने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया है। डंकी की कहानी जितनी ज्यादा शानदार रही, उससे कहीं ज्यादा चर्चित इसके गाने रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सोशल मीडिया पर केरल के आर्ट्स स्कूल के स्टूडेंस्ट्स का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इस फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग 'लुट पुट गया' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

    'डंकी' के इस गाने पर जमकर नाचे स्टूडेंट्स

    शाह रुख खान की फिल्मों और उसके गानों का क्रेज अक्सर फैंस में देखा जाता है। वही हाल किंग खान की फिल्म 'डंकी' के साथ भी रहा है। खासतौर पर इस फिल्म का 'लुट पुट गया' गाना इस समय फैंस की पहली पसंद बना हुआ है और डांसिंग सॉन्ग के तौर पर ये गाना फिलहाल सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

    इस बीच शाह रुख खान के फैन पेज की तरफ से एक लेटेस्ट वीडियो एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में केरल के आर्ट्स स्कूल के कुछ स्टूडेंट्स डंकी के 'लुट पुट गया' गाने पर जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    ये स्टूडेंट्स अपने कल्चर की वेशभूषा में शाह रुख खान के इस गाने पर हूबहू उनकी तरह ही इस गाने के सिग्नेंचर मूव्स कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।

    यूट्यूब पर छाया 'लुट पुट गया'

    शाह रुख खान की 'डंकी' के 'लुट पुट गया' सॉन्ग के क्रेज का अंदाजा यूट्यूब पर इस गाने को मिले व्यूज से आसानी से लगा सकते हैं। रिलीज के एक महीने के बाद 'लुट पुट गया' को यूट्यूब पर करीब 80 मिलियन व्यूज हासिल हुए हैं, जबकि 998K लोगों ने इस गाने को लाइक किया है। कुल मिलाकार कहा जाए तो 'लुट पुट गया' एक चार्टबस्टर गाना बन गया है।

    ये भी पढ़ें- Dunki Worldwide Collection: धीमी हुई शाह रुख खान की डंकी की रफ्तार, दुनिया भर में 18वें दिन कमाए बस इतने करोड़