Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath: सुशांत सिंह राजपूत संग बिताए पल सारा अली खान को आए याद, फिर चाहती हैं एक्टर का साथ

    Sara Ali Khan Shares Unseen Photos With Sushant Singh Rajput फिल्म केदारनाथ के चार साल पूरे होने के साथ-साथ एक्ट्रेस सारा ने भी इंडस्ट्री में चार साल पूरे कर लिए हैं। इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने अपने पहले को-स्टार सुशांत के लिए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Wed, 07 Dec 2022 08:11 PM (IST)
    Hero Image
    Sara Ali Khan Shares Unseen Photos With Sushant Singh Rajput On 4 Years Of Kedarnath, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sara Ali Khan Shares Unseen Photos With Sushant Singh Rajput On 4 Years Of Kedarnath: एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ के साथ की थी। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत थे। सारा के लिए उनकी पहली फिल्म बेहद खास है। बुधवार को फिल्म को रिलीज हुए चार साल हो गए है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने भी बॉलीवुड में अपने चार पूरे कर लिए है। इस खास दिन पर सारा को उनके को-स्टार सुशांत सिंह बहुत याद आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने एसएसआर संग अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें करते हुए उनके लिए एक खूबसूरत नोट लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत संग शेयर की अनदेखी तस्वीरें

    सारा अली खान ने केदारनाथ की शूटिंग के दौरान ली गई तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है। पहली फोटो में सुशांत सिंह राजपूत, सारा के कानों में हेडफोन लगाकर उन्हें कुछ सुनाते हुए दिख रहे हैं। दूसरे तस्वीर में दोनों पत्थरों पर बैठे हुए हैं, सुशांत कुछ कह रहे हैं और सारा हंसते हुए दिख रही हैं। इसके अलावा सारा ने फिल्म के डायरेक्टर, मेकअप आर्टिस्ट और क्रू मेंबर्स संग भी अपनी तस्वीरें शेयर की है। कुछ फोटो में वह मैगी एंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं, तो कुछ में सुबह चार बजे उठकर अपने डायलॉग्स पढ़ते हुए दिख रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

    सुशांत के लिए लिखा खूबसूरत नोट

    केदारनाथ के शूट की इन अनदेखी तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने सुशांत के लिए एक खूबसूरत नोट भी लिखा। अपनी यादें ताजा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "4 साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना सच हुआ। यह अभी भी एक सपने जैसा लगता है और अब शायद हमेशा रहेगा।"

    फिर से चाहती हैं सारा, सुशांत का साथ

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं अगस्त 2017 में वापस जाकर फिल्म के हर एक सीन को फिर से शूट करने के लिए कुछ भी करूंगी, हर पल को फिर से जिऊंगी, सुशांत से म्यूजिक, फिल्म, किताब, जीवन, एक्टिंग, सितारे और आकाश के बारे में बहुत कुछ सीखूंगी। हर एक सनराइज, सनसेट और मूनराइज को देखूंगी, नदी की आवाज सुनना, मैगी की हर प्लेट और कुरकुरे का मजा लेना, तैयार होने के लिए सुबह चार बजे उठना, गट्टू सर द्वारा इंट्रोड्यूस और डायरेक्ट किए जाना, बस फिर से मुक्कू बनना चाहती हूं। जीवन भर की यादों के लिए धन्यवाद। जय भोलेनाथ...और जैसा कि आज रात पूरा चांद चमकता है, मुझे पता है कि सुशांत ठीक अपने पसंदीदा चांद के पास है, उस चमकीले सितारे की तरह चमक रहे हैं जो वह हमेशा थे और हमेशा रहेंगे।"