Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इस लड़की को जल्दी से साइन करो...' Amitabh Bachchan ने लगाई थी विद्या बालन के लिए Karan Johar से सिफारिश

    Updated: Fri, 18 Oct 2024 09:30 AM (IST)

    कौन बनेगा करोड़पति (kaun Banega Crorepati) दर्शकों द्वारा पसंद किया जाने वाला सबसे पॉपुलर शो है। इसे हर जेनरेशन के लोग पसंद करते हैं। कई खास मौके पर शो पर कंटेस्टेंट के अलावा गेस्ट भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आते हैं। हाल ही के एक एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे नजर आए कार्तिक आर्यन और विद्या बालन।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन ने की थी विद्या बालन की सिफारिश

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन को जितना लोग एक एक्टर के तौर पर पसंद करते हैं उतना ही एक इंसान के रूप में भी। एक्टर इन दिनों केबीसी 16 में होस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। अमिताभ जिस तरह से ऑडियंस के साथ कनेक्ट करते हैं लोगों को ये चीज बहुत पसंद आती है। इस वजह से ये शो सभी जेनरेशन के लोगों के पसंदीदा शो में से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन ने शेयर किया मजेदार किस्सा

    बिग बी कई बार गेम के बीच में ऑडियंस के साथ अपनी आम जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर करते हैं। इससे लोगों को उनके प्रति काफी जुड़ाव महसूस होता है। अब हाल ही में शो का हिस्सा बने थे कार्तिक आर्यन और विद्या बालन। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 को प्रमोट करने के लिए आए थे। ये एपिसोड आज शाम को प्रसारित होगा। इस बातचीत के बीच बिग बी ने मंजुलिका यानी विद्या बालन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।

    यह भी पढ़ें: रात रात भर दोस्तों के साथ पार्टी करते थे Amitabh Bachchan, घर पर परेशान होती थीं जया बच्चन

    अमिताभ ने की थी एक्ट्रेस की सिफारिश

    मेगास्टार ने याद किया कि कैसे उन्होंने पहली बार विद्या की परफॉर्मेंस साल 2005 में उनकी पहली फिल्म परिणीता में देखा था। विद्या की अदाकारी से वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने करण जौहर के साथ इंडस्ट्री के कुछ टॉप डायरेक्टर्स से उनकी सिफारिश कर डाली। अमिताभ ने कहा, “मैंने तुम्हें पहली बार परिणीता की स्क्रीनिंग के दौरान देखा था। मैं कुछ बड़े लोगों के साथ बैठा था और करण जौहर उनमें से एक थे। मैंने उनसे कहा,'इस लड़की को जल्दी से साइन करो,ये बहुत बड़ी कलाकार बन गई है।"

    विद्या ने भावविभोर होकर बिग बी को उनके इस समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि साल 2007 में एकलव्य में उनके साथ काम करने पर उन्हें कितना आभारी महसूस हुआ था।

    कार्तिक की मां ने देखा था उनका रोमांटिक सीन

    एपिसोड के दौरान कार्तिक आर्यन ने भी कुछ मजेदार कहानियां भी साझा कीं। उन्होंने उस पल को याद किया जब प्यार का पंचनामा में भूमिका मिलने के बाद उन्होंने अपने पेरेंट्स को बताया था कि वो एक्टिंग में करियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी मां ने उनका जो पहला सीन उनका देखा वह उनके ऑडिशन का एक रोमांटिक सीन था।

    यह भी पढ़ें: बेहद फिल्मी थी Amitabh Bachchan के पिता और मां तेजी बच्चन की पहली मुलाकात, कविता सुनकर लगी थीं रोने