Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 11: हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन और पंडित जी के बीच छिड़ी श्लोक की बहस, देखें वीडियो

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2019 08:56 AM (IST)

    KBC 11 हाल ही में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर पंडित हरिओम शर्मा विराजमान हुए थे। शो के दौरान उन्होंने कई सारी ज्ञान की बातें की फिर बाद में अमिताभ ...और पढ़ें

    Hero Image
    KBC 11: हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन और पंडित जी के बीच छिड़ी श्लोक की बहस, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 11 में हाल ही में पंडित हरी ओम शर्मा हॉटसीट पर विराजमान हुए थे। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान गृहों से जुड़ी कई सारी बातें हुईं। इसी बीच अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट के बीच मंत्रो पर भी चर्चा हुई जिसके बाद अमिताभ ने खुद पंडित जी द्वारा कहा गया श्लोक पूरा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी टीवी द्वारा ऑफीशियल अकाउंट से बीत एपिसोड की एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें पंडित हरिओम शर्मा एक श्लोक पढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं, कुछ लाइन पढ़कर पंडित जी रुक जाते हैं लेकिन अमिताभ उनको याद दिलाते हुए पूरा श्लोक सुना देते हैं। अमिताभ बच्चन के मुंह से श्लोक सुनकर खुद पंडित जी और सेट पर बैठी ऑडिएंस तालियां बजाना शुरू कर देती है। अमिताभ बच्चन अपनी बातों से काफी धनी है, चाहे उनके सामने हॉटसीट पर जो भी शख्स हो बिग बी हमेशा उससे रोचक बातें करते हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Pandit Hari Om Sharma's dream of sitting in the Hotseat opposite Amitabh Bachchan indeed came true. Will this dream run continue while he plays the game, and will he win big amounts tonight? Find out on #KBC11, tonight at 9 PM. @amitabhbachchan

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

    अमिताभ बच्चन से बातचीत में पंडित जी ने बताया कि मैं तीन दिन से हॉटसीट पर बैठने की कोशिश कर रहा था लेकिन आ नहीं पाया, मुझे जवाब तो सारे पता थे लेकिन मुझे कंप्यूटर की समझ नहीं है, तो मैंने अपनी बेटी से कहा कि हो सकता है मैं हॉटसीट पर ना पहुंच पाऊं और अमिताभ जी से बात कर पाऊं, तो इस पर मेरी बेटी ने कहा, पापा पहले सिपाही आते हैं, फिर मंत्री आते हैं फिर राजा आते हैं,आप चिंता मत करिए आप लिख लीजिए आप अमिताभ के सामने बैठेंगे।

    पंडित जी की इस बात को सुनकर बिग बी ने कहा कि सीधे आपने अपने आप को राजभोग में प्रवेश करवा दिया। शो में अभी पंडित जी का खेल बाकी है जिसे वे आज पूरा करने वाले हैं।