नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के नाम को लेकर कई अफवाहें आती रहती हैं कि उनका नाम कुछ और था और बाद में नाम बदल दिया गया। कई रिपोर्ट्स में लिखा जाता है कि बिग बी का पहने नाम अमिताभ बच्चन की बजाय इंकलाब था, जिसे बाद में बदल दिया गया। इसका जवाब भी खुद अमिताभ बच्चन ने ही दिया है।
दरअसल शो कौन बनेगा करोड़पति में गुरुग्राम के एक कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठ थे और अमिताभ बच्चन उनसे सवाल पूछ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन से उनके असली नाम की कहानी पूछी और पूछा कि क्या आपका नाम इंकलाब था। इस सवाल पर अमिताभ बच्चन ने अपने नाम की कहानी शेयर की और बताया कि उनका नाम बचपन से अमिताभ ही है। सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है।
इस दौरान अमिताभ ने बताया, 'हमारी पैदाइश 1942 में हूई थी। उस वक्त गांधी जी का भारत छोड़ो आंदोलन चल रहा था। हर रोज हमारे शहर में आंदोलन होता था और लोग सड़कों पर निकलते थे। वो नारे लगाते थे इंकलाब जिंदाबाद। उस दौरान हमारी माताजी 8वें महीने में गर्भ में थीं। जब उन्होंने जुलूस देखा तो वो भी उसमें शामिल होने चली गईं और जुलूस में शामिल हो गईं।'
अमिताभ ने आगे बताया, 'उसके बाद जब घर वालों को पता चला तो वो उन्हें ढूंढ कर लाया गया और डांटा गया। उस वक्त हमापरे पिता के एक दोस्त ने कहा था कि अगर इनके लड़का पैदा हो तो उसका नाम इंकलाब रख देना।' इस वजह से उनके इंकलाब नाम होने की चर्चा की जाती है। वहीं अपने नाम को लेकर अमिताभ ने कहा, 'वास्तविकता तो ये है कि सुमित्रानंदन पंत उसी दिन आए थे रहने, जिस दिन मैं पैदा हुआ था। उन्होंने हमें देखकर हमारा नामकरण किया कि ये अमिताभ हैं। इस तरह हमारा नाम पड़ा और कोई मेरा दूसरा नाम नहीं है।'
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप