Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC: अपने नाम की अफवाहों पर बोले बिग बी, खुद बताया कैसे रखा गया 'अमिताभ' नाम

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Tue, 08 Oct 2019 04:02 PM (IST)

    Kaun Banega Crorepati अमिताभ बच्चन ने अपने नाम को लेकर उड़ रही अफवाहों को लेकर अपने नाम की असली कहानी बताई है।

    Hero Image
    KBC: अपने नाम की अफवाहों पर बोले बिग बी, खुद बताया कैसे रखा गया 'अमिताभ' नाम

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के नाम को लेकर कई अफवाहें आती रहती हैं कि उनका नाम कुछ और था और बाद में नाम बदल दिया गया। कई रिपोर्ट्स में लिखा जाता है कि बिग बी का पहने नाम अमिताभ बच्चन की बजाय इंकलाब था, जिसे बाद में बदल दिया गया। इसका जवाब भी खुद अमिताभ बच्चन ने ही दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल शो कौन बनेगा करोड़पति में गुरुग्राम के एक कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठ थे और अमिताभ बच्चन उनसे सवाल पूछ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन से उनके असली नाम की कहानी पूछी और पूछा कि क्या आपका नाम इंकलाब था। इस सवाल पर अमिताभ बच्चन ने अपने नाम की कहानी शेयर की और बताया कि उनका नाम बचपन से अमिताभ ही है। सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है।

    इस दौरान अमिताभ ने बताया, 'हमारी पैदाइश 1942 में हूई थी। उस वक्त गांधी जी का भारत छोड़ो आंदोलन चल रहा था। हर रोज हमारे शहर में आंदोलन होता था और लोग सड़कों पर निकलते थे। वो नारे लगाते थे इंकलाब जिंदाबाद। उस दौरान हमारी माताजी 8वें महीने में गर्भ में थीं। जब उन्होंने जुलूस देखा तो वो भी उसमें शामिल होने चली गईं और जुलूस में शामिल हो गईं।'

    अमिताभ ने आगे बताया, 'उसके बाद जब घर वालों को पता चला तो वो उन्हें ढूंढ कर लाया गया और डांटा गया। उस वक्त हमापरे पिता के एक दोस्त ने कहा था कि अगर इनके लड़का पैदा हो तो उसका नाम इंकलाब रख देना।' इस वजह से उनके इंकलाब नाम होने की चर्चा की जाती है। वहीं अपने नाम को लेकर अमिताभ ने कहा, 'वास्तविकता तो ये है कि सुमित्रानंदन पंत उसी दिन आए थे रहने, जिस दिन मैं पैदा हुआ था। उन्होंने हमें देखकर हमारा नामकरण किया कि ये अमिताभ हैं। इस तरह हमारा नाम पड़ा और कोई मेरा दूसरा नाम नहीं है।'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Get set for another exciting episode of #KaunBanegaCrorepati. Here's a glimpse of what to expect tonight. To know more tune-in to #KBC11 tonight at 9 PM only on Sony TV. @amitabhbachchan

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on