Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif Films: सुपरहीरो फिल्म में दिखेंगी कैटरीना कैफ, चार देशों में होगी फिल्म की शूटिंग

    Katrina Kaif Films बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और फिल्म मेकर अली अब्बास जफ़र एक बार फिर साथ आने वाले हैं। कैटरीना कैफ ने पहले भी मेरे ब्रदर की दुल्हन और टाइगर जिंदा है में एक साथ काम किया था।

    By Mohit PareekEdited By: Updated: Wed, 21 Oct 2020 03:07 PM (IST)
    कैटरीना कैफ (फोटो साभार- इंस्टाग्राम अकाउंट )

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और फिल्म मेकर अली अब्बास जफ़र एक बार फिर साथ आने वाले हैं। कैटरीना कैफ ने पहले भी 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'टाइगर जिंदा है' में एक साथ काम किया था। एक साथ काम करने के साथ ही दोनों अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं यानी अच्छे दोस्त भी हैं। अब अली अब्बास जफ़र, कैटरीना कैफ के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक बड़े बजट की सुपरहीरो फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स को लेकर तैयार की जा रही है। फिल्म का बजट काफी ज्यादा है और फिल्म की शूटिंग भी चार देशों में की जानी है। हाल ही में अली अब्बास दुबई गए थे, जहां उन्होंने फिल्म के कुछ सीन के लिए दुबई में लोकेशन लॉक की है। अली अब्बास ने अबु धाबी और दुबई में कई लोकेशन बुक की है, जहां कुछ सीन शूट किए जाएंगे।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Friday night games ........🃏Who else distinctly dislikes losing at sequence ?? 🙋🏻‍♀️😡#mood

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

    रिपोर्ट्स के अनुसार, अब वो पौलेंड और जॉर्जिया जाने वाले हैं, जहां कुछ लोकेशन देखकर आएंगे। दरअसल, जफ़र का कहना है कि फिल्म की शूटिंग तीन-चार देशों में करवाने का प्लान है। साथ ही फिल्म का कुछ हिस्सा भारत में शूट किया जाएगा, जिसमें कुछ सीन दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शूट किए जाएंगे। अली अब्बास ज़फर ने यह भी कहा है कि इस महामारी के बीच नई लोकेशन ढूंढना काफी मुश्किल है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    🌊 💙

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

    साथ ही उन्होंने कहा कि हर जगह कोविड-19 टेस्ट करवाने की आवश्यकता की वजह से भी फिल्म का बजट बढ़ रहा है। बताया जा रहा है अली अब्बास चाह रहे हैं कि फिल्म अगले साल फ्लोर पर आ जाए, क्योंकि इससे पहले कैटरीना के पास कई अन्य प्रोजेक्ट भी हैं। वहीं, कैटरीना को इस फिल्म के लिए खास तैयारी करनी होगी और कैटरीना अभी से उसमें जुट गई हैं। वहीं, डेट कंफर्म होने के बाद एक्ट्रेस ट्रेनिंग भी शुरू कर देंगी।