Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vicky Kaushal ने साली Isabelle Kaif को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, Katrina ने भी लुटाया प्यार

    Happy Birthday Isabelle Kaif बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ आज 6 जनवरी को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें मैरी क्रिसमस की एक्ट्रेस कटरीना विक्की कौशल और उनके भाई सनी कौशल ने भी जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसाबेल के लिए एक खास नोट भी लिखा है।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sat, 06 Jan 2024 10:17 PM (IST)
    Hero Image
    कटरीना कैफ ने बहन इसाबेल को किया बर्थडे विश (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने साल 2021 में बी टाउन की खूबसूरत अदाकारा कटरीना कैफ (Katrina Kaif) से शादी की थी। शादी के बाद दोनों एक-दूसरे के परिवारों के साथ भी खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। अक्सर कई अवसरों पर दोनों को एक साथ फैमिली के संग समय बिताते हुए भी देखा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में, कटरीना कैफ, विक्की कौशल और सनी कौशल ने कटरीना की बहन इसाबेल कैफ को उनके बर्थडे पर खास अंदाज में जन्मदिन विश किया है और पोस्ट शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: पति Vicky Kaushal संग कटरीना कैफ ने मनाया न्यू ईयर, अब इस काम की तैयारी में जुटीं 'मैरी क्रिसमस' एक्ट्रेस

    कटरीना कैफ ने बहन इसाबेल को किया विश

    कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर बहन इसाबेल कैफ की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में इसाबेल अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही हैं। कटरीना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी हैप्पी हैप्पीएस्ट इजी बिजी बी इसा कैफ'।

    विक्की ने ऐसे किया साली को विश

    कटरीना कैफ के अलावा इसाबेल कैफ को विक्की कौशल ने भी खास अंदाज में जन्मदिन विश किया है। विक्की ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसा की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में इसाबेल व्हाइट और गोल्डन गाउन में काफी खूबसूरत लग रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे इसाबेल। आपको आने वाले सबसे अद्भुत साल की शुभकामनाएं'।

    सनी कौशल ने ऐसे किया विश

    इसाबेल कैफ को उनके जन्मदिन पर सनी कौशल ने भी बधाई दी है। सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसाबेल की बर्थडे की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो इस्सी'।

    कटरीना कैफ और विक्की कौशल का वर्कफ्रंट

    कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस आखिरी बार 'टाइगर 3' में नजर आई थीं और अब जल्द ही उनकी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके साथ ही विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता हाल है में 'डंकी' में नजर आए थे। उससे पहले उन्हें 'सैम बहादुर' में देखा गया था।

    यह भी पढ़ें: Sunny Kaushal-Isabelle Kaif: कटरीना कैफ की बहन के साथ स्पॉट हुए सनी कौशल, फैंस बोले- डेटिंग कर रहे?