Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3 के लिए एक्शन सीन देने में छूट गए थे Katrina Kaif के पसीने, एक्ट्रेस ने बताया कैसे हुई थी 'जोया' की तैयारी

    Updated: Mon, 30 Oct 2023 04:28 PM (IST)

    सलमान खान की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की रिलीज को कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। फैंस में फिल्म को लेकर खासा उत्साह है। कटरीना कैफ काफी धमाकेदार एक्शन परफॉर्मेंस देती नजर आएंगी। ट्रेलर में उनकी पावरफुल परफॉर्मेंस की झलक देखने को मिली थी। एक्ट्रेस ने बताया कि जोया के कैरेक्टर के लिए उन्हें क्या-क्या तैयारी करनी पड़ी थी।

    Hero Image
    Katrina Kaif from Tiger 3. Photo Credit: Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म 'टाइगर' में कटरीना कैफ एक बार फिर वही दमदार अंदाज दिखाएंगी, जो उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों में दिखाया है। ट्रेलर में फैंस को उनकी पावरपैक परफॉर्मेंस की झलक देखने को मिली। खासकर कटरीना का टावल सीन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। मारधाड़ वाले सीन में एक्ट्रेस पूरी जी जान से दुश्मन के छक्के छुड़ाती नजर आ रही हैं। ये सीन देखने में जितना आसान लगता है, परफॉर्म करने में उतना ही मुश्किल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐसा कुछ नहीं जो महिलाएं नहीं कर सकतीं'

    टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कटरीना ने बताया कि उन्हें दो महीने का वक्त लगा था फिल्म के स्टंट सीन को परफॉर्म करने में। 'जोया' एक जासूस है। ऐसे में उसकी पर्सनालिटी ऐसी गढ़नी थी, जो अपने परिवार और देश को बचाने के लिए किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार है। कटरीना ने कहा, ''टाइगर 3 से पता लगता है कि जब बात परिवार, देश या इंसानियत की हो, तो ऐसा कुछ नहीं है, जो एक महिला नहीं कर सकती।''

    'जोया मेरे करियर की सबसे पसंदीदा भूमिकाओं में से एक'

    कटरीना ने कहा कि 'जोया' जैसा कैरेक्टर ये बताने के लिए बहुत जरूरी है कि महिलाएं सॉफ्ट हार्ट हो सकती हैं, तो जरूरत पड़ने पर सख्त भी हो सकती हैं। जोया मेरे करियर की सबसे पसंदीदा भूमिकाओं में से एक है। वह एक ऐसी लड़की है, जो किसी भी सिचुएशन में आसानी से ढल जाती है और सुरक्षा के लिए लड़ने से कभी पीछे नहीं हटती। उसके पीछे दुश्मनों की फौज है और वह एक-एक से लड़ने के लिए तैयार रहती है।

    उन्होंने बताया कि जोया के कैरेक्टर को पहले से ज्यादा मजबूत करने के लिए काफी मेहनत की गई। इस फिल्म जो एक्शन सीन दिए गए हैं, वह शायद ही पहले किसी महिला ने किए हों। इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की। ढेर सारे स्टंट परफॉर्म किए। कटरीना ने बताया कि उन्होंने अपना 200 प्रतिशत दिया है। 

    'टाइगर 3' रिलीज डेट

    वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के दिन यानी कि 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में इमरान हाशमी और शाह रुख खान का अभिनय भी देखने को मिलने वाला है।