Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vicky Kaushal संग शादी को लेकर बहुत नर्वस थीं Katrina Kaif, इस वजह से सात फेरे लेने में करना पड़ा था इंतजार

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 09:34 PM (IST)

    Katrina Kaif On Wedding बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने दो सालों की डेटिंग के बाद अभिनेता विक्की कौशल के साथ शाही अंदाज में शादी रचाई थी। हाल ही में अभिनेत्री ने बताया कि दोनों को शादी के लिए क्यों इतना इंतजार करना पड़ा। कटरीना कैफ ने ये भी खुलासा किया कि उनका अपनी बहनों के साथ खूब झगड़ा होता था।

    Hero Image
    कटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग शादी की प्लानिंग पर की बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने साल 2021 में अपने प्यार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ राजस्थान में सात फेरे लिए थे। कपल की शादी में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। हाल ही में, 'टाइगर 3' की जोया ने बताया कि वह विक्की से लॉकडाउन के तुरंत बाद शादी करना चाहती थीं, लेकिन मेहमानों की वजह से ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से घबरा रही थीं कटरीना कैफ

    कटरीना कैफ ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी शादी के बारे में बात की। इवेंट में अभिनेत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद से ही वह अपनी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं, लेकिन साथ ही वह इस बात से घबरा भी रही थीं कि कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए वह कैसे अपने परिवार के सभी मेंबर्स को शादी में इनवाइट करें। 

    Katrina Kaif Vicky Kaushal

    यह भी पढ़ें- Merry Christmas को इसलिए सबसे मुश्किल फिल्म मानती हैं Katrina Kaif, विजय सेतुपति को लेकर कही इतनी बड़ी बात

    शादी का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं कटरीना

    कटरीना कैफ ने कहा, "जैसे ही दुनिया खुली, हम अपनी शादी की योजना बनाने की कोशिश कर रहे थे। बहुत से लोगों की तरह हमें भी लॉकडाउन हटने का इंतजार करना पड़ा, ताकि हम वहां अपने सभी परिवारों की मौजूदगी में शादी कर सकें और मैं केवल इस बात पर ध्यान दे रही थी कि मेरा पूरा परिवार वहां मौजूद रहे। यह अद्भुत था।"

    बहनों से खूब झगड़ती थीं कटरीना कैफ

    इवेंट में 40 साल की कटरीना कैफ ने बताया कि उनकी बहनें उनका सपोर्ट सिस्टम है। हालांकि, जब सभी साथ में रहती थीं तो उनका हर बात पर झगड़ा होता था। कटरीना ने कहा, "बहुत शोर-शराबा होता था। आप इमेजिन कर सकते हैं कि 6 बहनें एक साथ कैसे रहती थीं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

    कटरीना ने आगे कहा, "मिरर स्पेस, कॉम्ब्स, हेयर ब्रशेस, हर बात पर झगड़ा होता था। एक चीज थी, जिसमें हम सब अच्छे थे, बाल बनाने में। मेरे बहनें मेरा सपोर्ट सिस्टम बन गईं। हम एक द्वीपीय इकाई हैं जिसकी हमें किसी और की आवश्यकता नहीं है। लोगों का स्वागत है, लेकिन जब हम एक साथ होते हैं तो हम कम्प्लीट महसूस करते हैं।"

    यह भी पढ़ें- Katrina Kaif ने Sam Bahadur को बताया 'खूबसूरत क्लासिक' फिल्म, खास नोट लिखकर की पति विक्की कौशल की तारीफ

    comedy show banner