Karwa Chauth: विक्की कौशल के लिए पहले करवा चौथ पर दुल्हन की तरह सजीं कटरीना, देखें सितारों ने कैसे मनाया पर्व
Karwa Chauth 2022 करवा चौथ के चांद का दीदार हो चुका है। ऐसे में स्टार वाइव्स ने इस त्योहार को रीति रिवाज के साथ मनाकर फोटो शेयर की। इंडस्ट्री से कुछ का यह पहला करवा चौथ रहा तो कुछ ने हमेशा की तरह इस त्योहार को खुशियों के साथ मनाया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Karwa Chauth Pictures of Celebrities: पूरे हिंदुस्तान में करवा चौथ त्योहार की धूम मची है। सोशल मीडिया पर जहां आम महिलाएं सज धज कर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। वहीं, बॉलीवूड की खूबसूरत और हाईफाई पत्नियां भी इस त्योहार से परे नहीं हैं। इस बार कई सेलेब्रिटी वाइफ का यह पहला करवा चौथ था। तो वहीं, कुछ अन्य सेलेब्रिटी पत्नियों ने हमेशा की तरह धूम धाम और ठाट बाट से इस त्योहार का पूरा मजा लिया। करवा चौथ पर मौनी रॉय, कटरीना कैफ, नेहा कक्कड़, नताशा दलाल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
कटरीना कैफ ने मनाया पहला करवा चौथ
कटरीना कैफ ने विक्की कौशल से दिसंबर, 2021 में शादी की थी। उनकी शादी को एक साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस ने पति देव के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें विक्की कौशल के साथ शेयर की हैं। माथे पर सिंदूर भरकर एक तस्वीर में वह आरती की थाली लिए हुई हैं, तो दूसरी तस्वीर बालकनी में खिंचवाई है, जहां पति के साथ सास-ससुर और चांद भी मौजूद है।
View this post on Instagram
मौनी रॉय का भी पहला करवा चौथ
'ब्रह्मास्त्र' एक्ट्रेस मौनी रॉय का भी यह पहला करवा चौथ है। उन्होंने 'शिव-पार्वती' वाली खूबसूरत सी मेहंदी रचाई है, जिसकी झलक उन्होंने पहले ही दिखा दी थी।
View this post on Instagram
अब एक्ट्रेस ने चांद का दीदार करते हुए अपने चांद यानी कि पति के साथ करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की हैं।
नताशा दलाल
वरुण धवन की पत्नी नताशा स्टार वाइफ होने के बाद भी साधारण जिंदगी जीने में यकीन रखती हैं। उन्होंने पिंक आउटफिट पहने वरुण धवन के साथ करवा चौथ मनाया। उनकी सादगी और स्टाइल फैंस के बीच हिट बना हुआ है।
View this post on Instagram
देबिना बनर्जी
गुरमीत चौधरी की पत्नी देबिना दूसरी बार मां बनने वाली हैं। हालांकि, उन्होंने करवा चौथ का व्रत नहीं रखा लेकिन इस फेस्टिवल का पूरा आनंद लिया। उन्होंने गुरमीत चौधरी और बेटी लियाना के साथ करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की हैं।
View this post on Instagram
नेहा कक्कड़
सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने से कई साल छोटे रोहनप्रीत सिंह से शादी की है। नेहा ने भी रोहन के लिए व्रत रखा और पूरे रीति रिवाज से करवा चौथ की हर रस्म को निभाया है।
View this post on Instagram
इन अभिनेत्रियों ने भी सेलिब्रेट किया करवा चौथ
हर साल की तरह इस साल भी अनिल कपूर के घर में करवा चौथ की पूजा रखी गई, जिसमें शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, नीलम कठारी, समेत कई स्टार पत्नियां पहुंची।
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवा चौथ की पूजा के लिए सज धज कर अनिल कपूर के घर पहुंचीं सितारों की पत्नियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।