Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karwa Chauth: विक्की कौशल के लिए पहले करवा चौथ पर दुल्हन की तरह सजीं कटरीना, देखें सितारों ने कैसे मनाया पर्व

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 11:58 PM (IST)

    Karwa Chauth 2022 करवा चौथ के चांद का दीदार हो चुका है। ऐसे में स्टार वाइव्स ने इस त्योहार को रीति रिवाज के साथ मनाकर फोटो शेयर की। इंडस्ट्री से कुछ का यह पहला करवा चौथ रहा तो कुछ ने हमेशा की तरह इस त्योहार को खुशियों के साथ मनाया।

    Hero Image
    katrina kaif mouni roy neha kakkar natasha dalal and other bollywood celebrities celebrate karwa chauth 2022

    नई दिल्ली, जेएनएन। Karwa Chauth Pictures of Celebrities: पूरे हिंदुस्तान में करवा चौथ त्योहार की धूम मची है। सोशल मीडिया पर जहां आम महिलाएं सज धज कर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। वहीं, बॉलीवूड की खूबसूरत और हाईफाई पत्नियां भी इस त्योहार से परे नहीं हैं। इस बार कई सेलेब्रिटी वाइफ का यह पहला करवा चौथ था। तो वहीं, कुछ अन्य सेलेब्रिटी पत्नियों ने हमेशा की तरह धूम धाम और ठाट बाट से इस त्योहार का पूरा मजा लिया। करवा चौथ पर मौनी रॉय, कटरीना कैफ, नेहा कक्कड़, नताशा दलाल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना कैफ ने मनाया पहला करवा चौथ

    कटरीना कैफ ने विक्की कौशल से दिसंबर, 2021 में शादी की थी। उनकी शादी को एक साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस ने पति देव के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें विक्की कौशल के साथ शेयर की हैं। माथे पर सिंदूर भरकर एक तस्वीर में वह आरती की थाली लिए हुई हैं, तो दूसरी तस्वीर बालकनी में खिंचवाई है, जहां पति के साथ सास-ससुर और चांद भी मौजूद है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

    मौनी रॉय का भी पहला करवा चौथ

    'ब्रह्मास्त्र' एक्ट्रेस मौनी रॉय का भी यह पहला करवा चौथ है। उन्होंने 'शिव-पार्वती' वाली खूबसूरत सी मेहंदी रचाई है, जिसकी झलक उन्होंने पहले ही दिखा दी थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by mon (@imouniroy)

    अब एक्ट्रेस ने चांद का दीदार करते हुए अपने चांद यानी कि पति के साथ करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की हैं।

    नताशा दलाल

    वरुण धवन की पत्नी नताशा स्टार वाइफ होने के बाद भी साधारण जिंदगी जीने में यकीन रखती हैं। उन्होंने पिंक आउटफिट पहने वरुण धवन के साथ करवा चौथ मनाया। उनकी सादगी और स्टाइल फैंस के बीच हिट बना हुआ है।

    View this post on Instagram

    A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

    देबिना बनर्जी

    गुरमीत चौधरी की पत्नी देबिना दूसरी बार मां बनने वाली हैं। हालांकि, उन्होंने करवा चौथ का व्रत नहीं रखा लेकिन इस फेस्टिवल का पूरा आनंद लिया। उन्होंने गुरमीत चौधरी और बेटी लियाना के साथ करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

    नेहा कक्कड़

    सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने से कई साल छोटे रोहनप्रीत सिंह से शादी की है। नेहा ने भी रोहन के लिए व्रत रखा और पूरे रीति रिवाज से करवा चौथ की हर रस्म को निभाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)

    इन अभिनेत्रियों ने भी सेलिब्रेट किया करवा चौथ

    हर साल की तरह इस साल भी अनिल कपूर के घर में करवा चौथ की पूजा रखी गई, जिसमें शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, नीलम कठारी, समेत कई स्टार पत्नियां पहुंची। 

    यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवा चौथ की पूजा के लिए सज धज कर अनिल कपूर के घर पहुंचीं सितारों की पत्नियां

    यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: मौनी रॉय ने रचाई सबसे अलग मेहंदी, हाथों में 'शिव-पार्वती' बने देख फैंस बोले- 'ब्यूटिफुल'