Happy Birthday Katrina Kaif: एक्टिंग छोड रैपिंग में हाथ आजमाने जा रही हैं कटरीना कैफ! सबूत है ये बीटीएस वीडियो
Happy Birthday Katrina Kaif कटरीना कैफ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन बर्थडे के मौके पर अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रैप करती हुई दिख रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन।Happy Birthday Katrina Kaif: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ शनिवार को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जहां एक ओर वो इस खास मौके को एंजॉय करने के लिए पति विक्की कौशल के साथ वेकेशन पर गई हुईं हैं तो दूसरी ओर उनके चाहने वाले अलग अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
इसी बीच अब फोन भूत निर्माताओं ने एक बीटीएस वीडियो साझा कर कटरीना कैफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, जिसमें वो को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ रैप करती हुई दिख रही हैं।
View this post on Instagram
यहां देखें बीटीएस वीडियो
There’s hype cos you’re a vibe. Happy Birthday #KatrinaKaif #IshaanKhatter @Siddhchaturvedi @gurmmeet pic.twitter.com/PsqJDY14jc
— Excel Entertainment (@excelmovies) July 16, 2022
बीटीएस वीडियो में कटरीना कैफ फ्रिंज हेयरकट में में फिल्म के सेट और कार में बैठकर ईशान, सिद्धांत के साथ रैप वाइब है, वाइब है गाती हुई दिख रही हैं। वीडियो को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। एक्सेल ने कटरीना को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए वीडियो शेयर कर लिखा, वो एक प्रचार है क्योंकि आप एक वाइब है। हैप्पी बर्थडे कटरीना कैफ।
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर की फिल्म के साथ क्लैश होगी फोन भूत
हाल ही में गुरमीत सिंह के निर्देशन इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का न्यू पोस्ट साझा कर नई रिलीज डेट का एलान किया था। अब ये फिल्म 4 नंबवर, 2022 को सिनेमाघरों में अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते के साथ क्लैश होगी। हॉरर कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में कटरीना कैफ के अलावा अभिनेता सिद्धांध चतुर्वेदी और ईशान खट्टर नजर आने वाले हैं।
View this post on Instagram
टाइगर 3 और मैरी क्रिसमस में भी आएंगी नजर
वहीं, बात अगर कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की करें तो वो फोन भूत के अलावा टाइगर फ्रेंचाइजी की फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस पाकिस्तानी एजेंट के किरदार को आगे बढ़ाती हुई दिखाई देंगी। साथ ही वो श्रीराम के निर्देशन में बनी फिल्म मैरी क्रिसमस में साउथ के सुपर स्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।