Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना कैफ ने किया अक्षय कुमार को कॉपी, बहन ईसाबेल कैफ के साथ मिलकर दिखाया 'साइड वाला स्वैग'

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Tue, 02 Nov 2021 07:19 AM (IST)

    दर्शकों को अक्षय और कटरीना की अपनी पसंदीदा जोड़ी जो एक बार फिर से देखने को मिल रही थी। अब इस फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान भी हो गया है लेकिन फिल्म का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।

    Hero Image
    कटरीना कैफ, अक्षय कुमार, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही थी। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भी खासा उत्साह था। दर्शकों को अक्षय और कटरीना की अपनी पसंदीदा जोड़ी जो एक बार फिर से देखने को मिल रही थी। अब इस फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान भी हो गया है लेकिन फिल्म का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद अक्षय कुमार और कटरीना कैफ 'सूर्यवंशी' की रिलीज का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार ने 'सूर्यवंशी' की रिलीज का इंतजार करते हुए अपने आईकॉनिग स्वैग वाले पोज में तस्वीर शेयर की थी। अब हाल ही में कटरीना कैफ ने भी अक्षय कुमार के इस पोज को कॉपी किया है। कटरीना ने इस पोज को अपनी बहन ईसाबेल कैफ के साथ किया है।

    सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कटरीना कैफ में कटरीना के साथ उनकी बहन ईसाबेल कैफ भी नजर आ रही हैं। इन दोनों ने अक्षय कुमार की तरह ही स्वैग वाला पोज दिया है। तस्वीर को शेयर करते हुए कटरीना ने कैप्शन में लिखा, 'साइड वाला स्वैग। हम सूर्यवंशी का इस तरह से इंतजार कर रहे हैं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

    इससे पहले अक्षय कुमार ने भी सेम पोज में अपनी तस्वीर शेयर की थी। बता दें कि ये अक्षय कुमार की आईकॉनिक फिल्म 'फिर हेरा- फेरी' का पोज है। अक्षय के इस राजू वाले पोज पर काफी मीम्स भी बनते हैं। वहीं बात करें सूर्यवंशी की तो ये फिल्म सिनेमाघरों में 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। तो वहीं अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म है जिसमें अक्षय पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    comedy show banner
    comedy show banner