Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif के ब्वॉयफ्रेंड विकी कौशल ने इस एक्ट्रेस के साथ मनाया ओणम, तस्वीरें हुई वायरल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 07:17 AM (IST)

    विकी कौशल इन दिनों कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैंl हाल ही में खबर आई थी कि उनका रोका हो गया है और दोनों ने सगाई कर ली हैl हालांकि कटरीना कैफ की टीम ने स्पष्टीकरण देते हुए इन खबरों को अफवाह करार दिया हैl

    Hero Image
    विकी कौशल ने बचपन की दोस्त मालविका मोहनन के साथ ओणम मनाया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl कटरीना कैफ के ब्वॉयफ्रेंड विकी कौशल ने बचपन की दोस्त मालविका मोहनन के साथ ओणम मनाया हैl उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैl मालविका मोहनन ने इस अवसर पर पारंपरिक परिधान पहना हुआ थाl उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल के अलावा और भी कई मित्र परिवार नजर आ रहे थेl उन्होंने अपने घर पर यह पार्टी दी थीl मालविका मोहनन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की और मालविका बचपन की दोस्त हैl तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आएl मालविका ने लाल कलर की ड्रेस पहन रखी हैl वहीं विकी कौशल ने सफेद शर्ट पहन रखा हैl मालविका चूड़ी और झुमकी पहने भी नजर आईl इसके अलावा ओणम के अवसर पर बनाए गए पकवान की भी तस्वीरें शेयर की गई हैl इसमें लेमन राइस, सांभर, पापड़ और भी कई सारी चीजें शामिल हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Malavika Mohanan (@malavikamohanan_)

    मालविका ने अपने परिवार के साथ पारंपरिक साड़ी पहने तस्वीर शेयर की हैl साथ ही घर को फूलों से सजाया गया हैl फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'बचपन के दोस्त परिवार, अच्छा खाना और बहुत सारी हंसीl हम ऐसे ओणम मनाते हैंl एम का अर्थ 'मोहनन' हैl इसके साथ उन्होंने तस्वीरें और फोटो शेयर की हैl विक्की ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'जादू की झप्पी मेरी दोस्त मालविका कोl' साथ ही उन्होंने ओणम की बधाई भी दी हैl

    विकी कौशल इन दिनों कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैंl हाल ही में खबर आई थी कि उनका रोका हो गया है और दोनों ने सगाई कर ली हैl हालांकि कटरीना कैफ की टीम ने स्पष्टीकरण देते हुए इन खबरों को अफवाह करार दिया हैl कटरीना कैफ और विकी कौशल के अफेयर की पुष्टि हर्षवर्धन कपूर ने की हैl हर्षवर्धन कपूर सोनम कपूर के भाई हैl वह कई फिल्मों में काम भी कर चुके हैl

    comedy show banner
    comedy show banner