Katrina Kaif अपने जन्मदिन पर नहीं करेंगी पार्टी, ये है प्लान
Katrina Kaif Birthday Special एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif)आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif)आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। लेकिन कटरीना अपनी जिंदगी के इस खास दिन को बड़ी ही सादगी से सेलिब्रेट करेंगी। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए उन्होंने अपना बर्थडे प्लान शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि वो जन्मदिन पार्टी नहीं करेंगी बल्कि घूमने जाएंगी।
एक्ट्रेस ने बताया, बर्थडे जिंदगी का एक खास दिन होता है इसलिए मैं इसे खास लोगों के बीच सैलिब्रिट करना चाहती हूं। काम से कुछ दिन का ब्रेक लेकर मैं अपने दोस्तों और बहन के साथ छुट्टियों पर जाऊंगी और एन्जॉय करूंगी। एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी एक फोटो भी शेयर की जिसमें वो बीच किनारे नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है। अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, श्वेता बच्चन, गुरु रंधावा, बादशाह ने उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए उन्हें विश भी किया है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कटरीना आज बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसज में से एक हैं। अमिताभ बच्चन के साथ ‘बूम’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कटरीना आज बॉलीवुड के तीनों खान (सलमान, शाहरुख और आमिर खान) के साथ काम कर चुकी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी जो बड़ी साबित हुई थी इस फिल्म में भी कटरीना के साथ सलमान खान ही लीड रोल में थे।
फिल्म ने करीब 200 करोड़ा से ज्यादा का बिजनेस किया था। वहीं अब वो अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगी। कटरीना कैफ भले ही अच्छे से हिंदी नहीं बोल पाती हैं, लेकिन उन्होंने हिंदी, तेलुगू, मलयालय भाषा में भी कई फिल्मों में काम किया है।
View this post on Instagram
जानें, कटरीना के बारे में कुछ और अनसुनी बातें :
- कटरीना कैफ का जन्म साल 1983 में हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था और उनका पूरा नाम Katrina Turquotte है।
- कटरीना ने स्कूल में पढ़ाई नहीं की है, बल्कि उनकी स्कूलिंग घर में ही हुई है।
- कटरीना के पिता उनकी मां के साथ नहीं रहते हैं और उनकी मां ने ही उन्हें बड़ा किया है। कैटरीना के 6 बहन और 1 भाई है।
- कटरीना कैफ की पहली फिल्म बूम थी और उन्होंने 2003 में पहली बार बॉलीवुड फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी थे।
- कैटरीना के पिता कश्मीरी मूल के थे और उनकी मां ब्रिटेन की रहने वाली हैं
View this post on Instagram
#tbt ......somewhere in the world 🐬 🌊 💃🏻🌝 📸 by the incredible diver/ photographer @luminousdeep
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आज रात ZEE Awards के लिए 🌟💃🏻best supporting actress for ZERO
View this post on Instagram

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।