Katrina Kaif Birthday Party Pics: कटरीना कैफ ने दोस्तों संग की पार्टी, फैंस में पूछा, 'विकी कौशल कहां है?'
Katrina Kaif Birthday Party Pics चौथी फोटो में विकी कौशल के भाई सनी कौशल भी नजर आ रहे हैं और कटरीना कैफ के अलावा 5 लड़कियां भी नजर आ रही हैंl सभी कैमरे की ओर देखकर पोज कर रहे हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Katrina Kaif Birthday Party Pics: कटरीना कैफ का आज जन्मदिन हैl अब उन्होंने 1 घंटे पहले अपने जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें समुद्र किनारे दोस्तों संग एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता हैl कटरीना कैफ ने कुल 4 तस्वीरें शेयर की हैl
कटरीना कैफ समुद्र के आगे खड़े होकर बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं
पहली तस्वीर में वह समुद्र के आगे खड़े होकर बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैंl उन्होंने वाइट कलर की शर्ट और ब्लैक कलर की ब्रालेट पहन रखी हैl वहीं उनके बाल खुले हुए हैं और वह कैमरे की ओर देखकर स्माइल कर रही हैl इसकी बाद की फोटो में कटरीना कैफ के अलावा उनकी पांच दोस्त भी नजर आ रही हैl सभी कैमरे की ओर देखकर स्माइल कर रही हैंl सभी मस्ती के मूड में हैl तीसरी फोटो में कटरीना कैफ को उनकी एक दोस्त ने पीछे से पकड़ रखा है और कटरीना ने व्हाइट और उनकी दोस्त ने येलो शर्ट पहन रखी हैl दोनों काफी खुश लग रही हैंl
कटरीना कैफ की तस्वीरों को 1 घंटे में 10 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं
कटरीना कैफ ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'बर्थडे वाला दिनl' कटरीना कैफ की तस्वीरों को 1 घंटे में 10 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर साढ़े 8 हजार से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने इस पर हैप्पी बर्थडे, हैप्पी बर्थडे कैटरीना, विकी कौशल कहां है?, क्यूट, कैट, प्रीटी, हैप्पी बर्थडे क्वीन, फेवरेट, नाइस और अमेजिंग जैसे कमेंट किए हैl
कटरीना कैफ और विकी कौशल ने शादी कर ली है
गौरतलब है कि कटरीना कैफ और विकी कौशल ने शादी कर ली हैl दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैंl हालांकि इन तस्वीरों में कटरीना कैफ के साथ विकी कौशल नजर नहीं आ रहे हैंl कटरीना कैफ फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।