Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif ने 'नमस्ते लंदन' देखने के बाद जानें क्यों मान लिया था कि करियर हो गया समाप्त!

    कटरीना कैफ के अनुसार उन्होंने फिल्म नमस्ते लंदन देखी और उन्हें बहुत बुरी लगी थीl उन्हें लगा कि अब इस फिल्म के जरिए उनका करियर समाप्त हो जाएगाl हालांकि यह फिल्म काफी पसंद की गई थीl इस फिल्म में अक्षय कुमार भी थेl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 16 Jul 2021 03:42 PM (IST)
    Hero Image
    कटरीना कैफ इन दिनों विकी कौशल को डेट कर रही हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl कटरीना कैफ का आज जन्मदिन हैl उन्हें बॉलीवुड के कई कलाकार जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैंl कटरीना कैफ ने विपुल शाह की फिल्म 'नमस्ते लंदन' में भी काम किया थाl उनकी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया थाl इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार की अहम भूमिका थीl हालांकि क्या आप जानते है कटरीना कैफ ने जब यह फिल्म देखी थी, तब उन्हें लगा कि उनका करियर समाप्त हो गया हैl जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर के साथ बातचीत में कटरीना कैफ ने इस बारे में बताते हुए कहा था, 'मैं डर गई थीl विपुल अमृतलाल शाह जोकि फिल्म के डायरेक्टर है, उन्होंने मुझे फिल्म दिखाई थी और पुछा था, तुम्हें क्या लगता हैl मैंने उन्हें वापस कॉल नहीं कियाl आपको पता है जब निर्देशक एक एक्ट्रेस को फिल्म दिखाता है, तो उसे प्रतिक्रिया देनी पड़ती हैl मैं घर गई, मैंने दरवाजा बंद किया और मैंने कॉल नहीं कियाl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Namastey_london_fans_club (@namastey_london_fans_club)

    इस बारे में आगे बताते हुए कटरीना कहती है कि विपुल अमृतलाल शाह के असिस्टेंट ने उन्हें फोन किया और कहा कि उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिलने से वह नाराज हो गए हैंl तब कटरीना कैफ ने विपुल अमृतलाल शाह को फोन किया और कहा कि यह अच्छी फिल्म है और उन्होंने फोन रख दियाl कटरीना कैफ के अनुसार उन्होंने फिल्म देखी और उन्हें बहुत बुरी लगी थीl उन्हें लगा कि अब इस फिल्म के जरिए उनका करियर समाप्त हो जाएगाl हालांकि यह फिल्म काफी पसंद की गई थीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Namastey_london_fans_club (@namastey_london_fans_club)

    नमस्ते लंदन फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहा भी गया थाl कटरीना कैफ ने इसके बाद अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया हैl कटरीना कैफ इन दिनों विकी कौशल को डेट कर रही हैंl उनके रिश्ते की पुष्टि हर्षवर्धन कपूर ने कर दी हैl कटरीना कैफ और विकी कौशल को कई मौकों पर साथ देखा गया हैl