Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Veeru Krishnan Passes Away: कथक गुरु और एक्टर कृष्णन नहीं रहे, बॉलीवुड ने किया याद

    Veeru Krishnan Passes Away कथक डांसर वीरु कृष्णन नहीं रहे। उन्हें कथक डांसर और बेमिसाल एक्टर के तौर पर हमेशा याद रखा जाएगा।

    By Mohit PareekEdited By: Updated: Sun, 08 Sep 2019 11:12 AM (IST)
    Veeru Krishnan Passes Away: कथक गुरु और एक्टर कृष्णन नहीं रहे, बॉलीवुड ने किया याद

    नई दिल्ली, जेएनएन। मशहूर एक्टर और कथक गुरु वीरू कृष्‍णनन का निधन हो गया। कृष्णन ने शनिवार को आखिरी सांस ली। कृष्णनन के निधन के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है और उन्हें याद किया है। बता दें कि राजा हिंदुस्तानी, दुल्हे राजा, इश्क, अकेले हम अकेले तुम जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनके निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं और उनके करियर की यादगार परफोर्मेंस के वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें इन फिल्मों में एक्टिंग के लिए कथक गुरु के रूप में भी जाना जाता है। कई फिल्मी हस्तियों ने उनसे ट्रेनिंग ली है, जिसमें प्रियंका चोपड़, कैटरीना कैफ जैसे कई नाम शामिल है। हाल ही में बॉलीवुड ऐक्‍ट्रेस कटरीना कैफ से जब उनके फेवरिट टीचर के बारे में सवाल पूछा गया था तो उन्‍होंने वीरू कृष्‍णनन का ही नाम लिया था।

    बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने किसी यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कृष्णन को याद किया और उन्हें अपना गुरु बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपने मुझे डांस सिखाया। डांस के प्रति आपका रुझान और समर्पण इतना प्रभावित करने वाला था कि हमने आपसे कथक के अलावा भी बहुत कुछ सीखा। आप हमेशा याद किए जाएंगे गुरुजी।'

    अभिनेत्री लारा दत्ता ने लिखा है, 'यह वास्तव में बहुत दुखद खबर है। गुरुजी के परिवार के लिए प्रार्थना और संवेदनाएं। वे वास्तव में एक संस्थान थे और अपने छात्रों के साथ कथक और धैर्य के उनके जुनून ने उन्हें एक अनुकरणीय शिक्षक बना दिया।' इन स्टार्स के अलावा अथिया ने लिखा, 'आपकी आत्मा को शांति मिले गुरुजी. हमें सिखाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। मेहनती, अनुशासित और कथक की कला से सच्चा प्रेम।'

    बिग बॉस 12 का हिस्सा रह चुके कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा ने भी कृष्णन के साथ एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कहा, 'मुझे ये लिखते हुए बहुत दुख रहा है कि मेरे प्यारे गुरुजी इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं। मैं टीचर्स डे पर उनके लिए एक पोस्ट लिखने जा रहा था ताकि उनका और बाकी टीचर्स का आभार प्रकट कर सकूं।'