पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी...' की क्यूट बच्ची अब दिखने लगी है ऐसी
श्रिया शर्मा को इंडस्ट्री में काम करते हुए 15 साल से ज्यादा का समय हो गया है। वो 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक', 'चिल्लर पार्टी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। 2001 में शुरू हुआ टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हुआ था, मगर क्या आपको इसमें स्नेहा बजाज का किरदार निभाने वाली क्यूट बच्ची याद है? जी हां, बात कर रहे हैं श्रिया शर्मा की, जो अब वो 19 साल की हो चुकी हैं और साउथ की फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम करने लगी हैं। इंस्टाग्राम से उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं।
प्रेग्नेंट करीना ने पति के साथ की डिनर पार्टी, साफ दिखा बेबी बंप, देखें तस्वीरें
श्रिया तीन साल की उम्र से ही एक्टिंग कर रही हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सिर्फ टीवी सीरियलों में ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वो कई एड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। मगर कभी क्यूट सी बच्ची दिखने वाली श्रिया अब काफी ग्लैमरस लगने लगी हैं।
अक्षय कुमार की पार्टी में देखिए किसको किस करते कैमरे में कैद हुए रणबीर कपूर
श्रिया को इंडस्ट्री में काम करते हुए 15 साल से ज्यादा का समय हो गया है। वो 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक', 'चिल्लर पार्टी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। फिलहाल तमिल और तेलुुगू फिल्मों में काम कर रही हैं। उम्मीद करते हैं श्रिया बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में भी जल्द एंट्री मारती नजर आ जाएं। उनके फैंस जरूर खुश हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।