Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karwa Chauth 2020: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने शेयर किया मीम, बताया छलनी में से महिलाओं को क्या दिखता है

    शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को 11 साल हो गए हैं। दोनों ने 22 नवंबर 2009 में सात फेरे लिए थे। शिल्पा और राज काफी लविंग और कूल कपल हैं। पिछले 11 सालों से शिल्पा हर साल करवाचौथ का व्रत रखती हैं।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Wed, 04 Nov 2020 05:36 PM (IST)
    Photo Credit - Raj Kundra Instagram Account Photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को 11 साल हो गए हैं। दोनों ने 22 नवंबर 2009 में सात फेरे लिए थे। शिल्पा और राज काफी लविंग और कूल कपल हैं। दोनों साथ में अक्सर मस्ती करते दिखते हैं। पिछले 11 सालों से शिल्पा हर साल करवाचौथ का व्रत रखती हैं। एक्ट्रेस करवाचौथ पर अपनी एक खूबसूरत फोटो जरूर शेयर करती हैं, हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक कोई फोटो शेयर नहीं की है, लेकिन शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने जरूर अपने ट्विटर पर एक फनी मीम शेयर किया है जो कि करवाचौथ से जुड़ा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मीम के जरिए राज ने बताया है कि व्रत खोलते हुए असल में महिलाएं क्या सोचती हैं। मीम शेयर करते हुए राज ने सभी को करवाचौथ के त्योहार की बधाई भी दी है। इस मीम में राज और शिल्पा के दो फोटो नज़र आ रहे हैं। पहले फोटो में शिल्पा छलनी से राज का चेहरा देख रही हैं जिसके नीचे लिखा है, ‘पुरुष सोचते हैं कि महिलाएं छलनी से उन्हें देख रही हैं’। वहीं दूसरी फोटो में शिल्पा छलनी से राज का चेहरा देख रही हैं, लेकिन उनके चेहरे वड़ा पाव बना हुआ नजर आ रहा है। इस फोटो के नीचे लिखा है, ‘असल में महिलाएं ये देख रही होती हैं’। राज का ये मीम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। देखें।

    वैसे अभिनेत्रियों के बीच करवा चौथ का क्रेज हमेशा से देखने को मिला है। फिर चाहें वो बड़े पर्दे की अभिनेत्रियां हों या छोटे पर्दे की, एक्ट्रेसेज़ करवाचौथ का त्यौहार बड़े खास तरीके से सेलिब्रेट करती हैं। इस ख़ास दिन पर उनकी सुंदर-सुंदर फोटोज़ सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से लेकर विदेश में रह रहीं प्रियंका चोपड़ा तक के करवाचौथ के फोटोज़ का फैंस को काफी इंतज़ार रहता है। फिलहाल तो एक्ट्रेस की फोटोज़ सोशल मीडिया पर नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है चांद देखने के बाद जरूर फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को करवाचौथ लुक में देख पाएंगे। बॉलीवुड एक्ट्रेस विपाशा बसु ने जरूर पिछले साल की करवा चौथ की फोटो और अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happy Karwachauth ❤️🙏 Last year #karwachauth memories. We literally chased the moon and broke our fast on the street as we had a family dinner planned post the ritual. Things I make @iamksgofficial do:) and he always encourages my enthusiasm in everything❤️ We both fast together each year ... another day to celebrate togetherness and our love ❤️ I love... love ❤️ #monkeylove

    A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

    प्रिंस नरूला ने भी अपने पत्नी के लिए आज करवाचौथ का व्रत रखा है। प्रिसं ने इंस्टाग्राम पर अपनी और यूविका की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Meri jaan @yuvikachaudhary , no words will ever be enough to express how much I love you, the amount of time we've spent doing things together this year, I don't think we would've done before. I am so glad that ki sirf yeh sab hi nahin, poori zindagi tere naan share karne mili.. mujhse zyaada lucky koi nahin.. . . And this year, I want to celebrate Karwachauth with my pyaar and share that too. So I am joining @shaadi.com as I take the pledge to #FastForHer. To all my lovely followers, I urge you all to pledge your support too. Post a picture with an empty plate and take a pledge to #FastForHer #happykarwachauth

    A post shared by Prince Yuvika Narula (@princenarula) on