नई दिल्ली, जेएनएनl पूरे देश में आज करवा चौथ की धूम हैl इस मौके पर बॉलीवुड के कई कलाकार भी करवा चौथ धूमधाम से मना रहे हैंl सभी लोग सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैंl हाल ही में बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, ग्रेसी सिंह, काम्या पंजाबी, शिल्पा शेट्टी और सोनू कक्कड़ जैसे कलाकारों ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ की अपनी तस्वीरें शेयर की हैl यह तस्वीरें तेजी से वायरल भी हो रही हैl
करवा चौथ के दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास करती है और पति चांद के निकलने पर अपने हाथ से खाना खिला कर पत्नी का व्रत खोलते हैl बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड का एक पसंदीदा कपल हैl उन्होंने करवा चौथ के अवसर पर अपनी दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैl कोरोना के बाद भी दोनों खुश नजर आ रहे हैंl
View this post on Instagram
जहां बिपाशा बसु ने ट्रेडिशनल वियर पहना हैl वही करण सिंह ग्रोवर ब्लैक कलर की शर्ट में नजर आ रहे हैंl बिपाशा बसु ने लाल कलर की ड्रेस पहन रखी हैl
View this post on Instagram
वही सोनू कक्कड़ ने भी लाल कलर की साड़ी पहन रखी हैl उन्होंने अपने फैंस को बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी करवा चौथ' साथ ही उन्होंने अपने लुक के बारे में बताया हैl
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी भी लाल कलर की साड़ी में नजर आईl उन्होंने हाथ में पूजा की थाली ले रखी हैl
See the beauty of the moon & the dazzling stars..
I love the light, for it shows me the way, yet I endure the darkness because it shows me the stars.🌟🌟🌟🌙🌚#HappyKarvaChauth#karvachauth #Karvachauth2020 pic.twitter.com/0UEAmLXJMw
— Gracy Singh (@iamgracysingh) November 4, 2020
वही टीवी कलाकार काम्या पंजाबी ने भी सोशल मीडिया पर करवा चौथ की अपनी तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें भी लाल रंग की साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए देखा जा सकता हैl उनके साथ उनके पति भी खड़े हैंl
View this post on Instagram
Happy karwachauth ❤️ Saree @vastranti ❤️ Style by my @anusoru
काम्या पंजाबी ने सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं भी दी हैंl इनके अलावा बॉलीवुड के और भी कई कलाकार करवा चौथ मना रहे हैंl
ग्रेसी सिंह ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चांद और सितारों की खूबसूरती देखेंl मुझे रोशनी से प्यार हैl यह मुझे रास्ता दिखाती हैl इसके अलावा मुझे कालिमा से भी प्यार है क्योंकि वह मुझे सितारे देखने में मदद करते हैंl बॉलीवुड के कलाकार करवा चौथ जोरों से मनाते हैंl इसके लिए कईयों ने हाथों में मेहंदी भी लगाई हैl
View this post on Instagram
प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका चौधरी ने भी करवा चौथ का व्रत रखा हैl दोनों ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैl प्रिंस ने लिखा है, 'उनके लिए उपवास करेंl'