Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाली सहगल की शादी में अपने लुक को लेकर ट्रोल हुए कार्तिक आर्यन, लोगों ने पूछा- नाक की सर्जरी कराई है क्या?

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 09:53 AM (IST)

    Kartik Aryan Trolled प्यार का पंचनामा की को-स्टार सोनाली सहगल की शादी में कार्तिक आर्यन को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा कार्तिक आर्यन की नोज सर्जरी को लेकर सवाल किया।

    Hero Image
    Kartik Aryan trolled for his look at Sonnalli Seygall wedding

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेससोनाली सहगल  ने लॉग टर्म ब्वॉयफ्रेंड रहे आशीष एल सजनानी के साथ एक इंटीमेट वेडिंग की। एक्ट्रेस की शादी में उनके को-एक्टर रह टुके कार्तिक आर्यन और सनी सिंह शामिल हुए। कार्तिक ने शादी के लिए कैजुअल लुक चुना और अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाली सहगल की शादी में पहुंचे कार्तिक आर्यन

    बुधवार को, एक रेडिट यूजर ने सोनाली सहगल की शादी में पहुंचे कार्तिक आर्यन की तस्वीर शेयर की। एक्टर को एक व्हाइट कुर्ते में स्पॉट किया गया, जिसे उन्होंने नीले रंग की डेनिम और ब्राउन कलर की कोल्हापुरी के साथ पेयर किया था। कार्तिक ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक शेड्स भी पेयर किए थे। हालांकि अपने इसी लुक के लिए कार्तिक का बुरी तरह से ट्रोल भी होना पड़ा है।

    लोगों ने किया ट्रोल

    कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को कार्तिक आर्यन का लुक अच्छा नहीं लगा, उन्होंने कमेंट सेक्शन में एक्टर को जमकर ट्रोल किया। एक कमेंट में लिखा था, "वह कार्तिक आर्यन की तरह नहीं दिखता है।" एक अन्य ने लिखा, "कार्तिक एलियन।" दूसरे ने लिखा, "पहली फोटो में वह अक्षय की तरह दिख रहे हैं।" एक अन्य ने कमेंट किया, “निश्चित रूप से उनकी सर्जरी हुई है। उनकी नाक अलग दिखती है, अजीब लग रहे हैं, एलियन की तरह।

    kartik aaryan attending sonali seygall’s wedding

    by u/Iamrandom17 in BollyBlindsNGossip

    नोज सर्जरी को लेकर पूछा सवाल

    तो किसी ने लिखा, "वह कार्तिक आर्यन लाइट की तरह दिख रहा है" एक अन्य ने लिखा, "ये कम बजट कार्तिक आर्यन डॉपलगैंगर जैसा दिखता है।" एक अन्य ने लिखा, "वह एआई-ओरिजनेय दिख रहे हैं।" हालांकि डाई हार्ट फैंस थे जिन्हें कार्तिक हर हाल में अच्छे ही लगे।

    प्यार का पंचनामा में साथ आए थे नजर

    सोनाली सहगल ने मुंबई के गुरुद्वारे में आशीष सजनानी के साथ शादी के बंधन में बंधी। एक्ट्रेस की शादी में शमा सिकंदर, सनी सिंह, लव रंजन, राय लक्ष्मी, सुमोना चक्रवर्ती और कई पॉपुलर हस्तियां शामिल हुईं। सोनाली को एक लंबे दुपट्टे के साथ एक पिंक कलर की साड़ी में देखा गया। उन्होंने अपने डॉगी के साथ एक शानदार और अनूठी एंट्री की, जो गुलाबी रंग के कपड़े पहने हुए था।