‘भूल भुलैया 2’ की जबरदस्त कमाई भी नहीं करा पाई कार्तिक आर्यन का इंक्रीमेंट? फर्जी निकला फीस बढ़ोत्तरी का दावा
बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टार कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की है। भूल भुलैया 2 को मिली सफलता के बाद अभिनेता की फीस में बढ़ोत्तरी का दावा किया था जिसको अभिनेता ने खारिज कर दिया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म भूल भुलैया 2 को मिली शानदार सफलता को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार बढ़त बनाए हुए है। अब कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ोतरी की अटकलों को विराम लगा दिया है।
हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अभिनेता कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 को मिली शानदार सफलता के बाद अभिनेता ने प्रति अपनी फिल्म की फीस को बढ़ा कर 35 से 40 करोड़ रुपए कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन खबरों पर कार्तिक आर्यन ने अपनी फनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, प्रमोशन हुआ है लाइफ में इंक्रीमेंट नहीं। ये सब निराधार है।
Promotion hua hai life mein
Increment nahi 😂
Baseless 🙏🏻 https://t.co/qQ3xFYREgr
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) May 30, 2022
बता दें, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन अतरंगी रूह बाबा का किरदार निभाया है, तो कियारा आडवाणी ने मंजूलिका की भूमिका निभाई है। फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा तब्बू, राजपाल यादव और सौरभ शुक्ला ने मुख्य किरदार निभाया है। ये फिल्म साल 2007 में आई फिल्म अक्षय कुमार विद्या बालन, परेश रावल और राजपाल यादव द्वारा अभिनीत फिल्म का सीक्वल है, जिसको प्रियदर्शनी ने निर्देशित किया था।
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
वहीं, बात अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वो जल्द ही शशांक घोष के निर्देशन में बनी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ में अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलया फर्नीचरवाला के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कार्तिक ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘लुका छुपी 2’ में नजर आने वाले हैं। भूल भुलैया 2 से पहले उन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘धमाका’ में देखा गया था, इस फिल्म में उन्होंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।