Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kabir Khan की फिल्म में पैराप्लेजिक ओलंपियन का किरदार निभाएंगे कार्तिक आर्यन? पढ़िए पूरी खबर

    कार्तिक आर्यन ने हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साजिद नाडियाडवाला के साथ एक नए प्रोजेक्ट का एलान किया था। अब जानकारी आ रही हैं कि अभिनेता इस फिल्म में पैराप्लेजिक ओलंपियन के किरदार में नजर आने वाले हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 04:49 PM (IST)
    Hero Image
    Kartik Aaryan will play to Paraplegic Olympian in Kabir Khan film.

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर अपने आगामी एक प्रोजेक्ट का एलान किया था, जिसको कबीर खान निर्देशित करेंगे। अब इस प्रोजेक्ट से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही हैं, जिसको जानने के बाद आप चौंक जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की ये फिल्म पैराप्लेजिक ओलंपियन की कहानी पर आधारित हो सकती है। फिल्म में कार्तिक आर्यन एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक स्ट्रीट स्मार्ट लड़ा था। लेकिन उसको लकवा मार जाता है। लेकिन वो अपने सपने को पूरा करने के लिए विपरीत परिस्थियों से लड़ते हुए अपने सपने को पूरा करता है और ओलंपिक में अपनी बहुत बड़ी पहचान बनाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, ये फिल्म एक बायोपिक होगी। जिसके लिए विचाराधीन ओलंपियन की सहमति ले ली गई है। गुजारिश से मिलती-जुलती होगी कहानी? वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि, ये फिल्म साल 2010 में आई ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म गुजारिश से मिलती जुलती होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    अगले साल फ्लोर पर आएंगी फिल्म

    इस फिल्म का एलान खुद साजिद नाडियाडवाला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर दी थी। इस तस्वीर में मशहूर फिल्म निर्देशक कबीर खान, कार्तिक आर्यन और साजिद नाडियाडवाला नजर आ रहे हैं। प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए मेकर्स ने बताया, हम अपने प्रोजेक्ट का एलान कर खुश हैं। कबीर खान द्वारा निर्देशित और कार्तिक आर्यन की अभिनीत फिल्म एगले साल की शुरूआत में फ्लोर पर आएंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    इन फिल्मों में भी नजर आएंगे कार्तिक

    वहीं, बात अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा की शूटिंग के सिलेसिले में हरियाणा गए हुए हैं। जहां वो फिल्म के कई महत्वपूर्ण सीन्स को शूट करेंगे। इसके अलावा वो कैप्टन इंडिया, फ्रेडी में भी नजर आने वाले हैं।