Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan Video: 'पति पत्नी और वो' के 4 साल पूरे होने पर कार्तिक आर्यन ने किया गजब का डांस, वीडियो वायरल

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 09:46 AM (IST)

    Pati Patni Aur Woh 4 Years बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की शानदार मूवीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें पति पत्नी और वो का नाम जरूर शामिल होगा। 6 दिसंबर को पति पत्नी और वो ने अपनी रिलीज के 4 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक शानदार डांस वीडियो शेयर किया है जो अब खूब वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन का लेटेस्ट डांस वीडियो आया सामने (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kartik Aaryan On Pati Patni Aur Woh 4 Years: बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें कार्तिक आर्यन का नाम जरूर शामिल होगा। अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए कार्तिक काफी जाने जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर की करियर की सबसे शानदार फिल्मों के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें 'पति पत्नी और वो' को नाम जरूर शामिल होगा। 6 दिसंबर को 'पति पत्नी और वो' की रिलीज के 4 साल पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक शानदार डांस वीडियो शेयर किया है।

    कार्तिक का डांस वीडियो है कमाल

    'पति पत्नी और वो' शानदार 4 साल पूरे होने के अवसर पर कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कार्तिक मशहूर डांस ग्रुप एमजे 5 के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' के धीमे-धीमे चार्टबस्टर सॉन्ग पर कमाल का डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

    इस वीडियो में कार्तिक आर्यन के डांस स्टेप्स देखकर काफी उनके दीवाने हो जाएंगे। साथ ही उनका ये शानदार डांस वीडियो आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। एक्टिंग के अलावा कार्तिक के पास डांस का हुनर कितना है, उसका अंदाजा इस वीडियो के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    आलम ये है कि अब सोशल मीडिया पर अभिनेता का ये डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'पति पत्नी और वो' हिट साबित हुई और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी किया।

    इस मूवी में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

    'भूल भुलैया 2 और सत्य प्रेम की कथा' के सफल होने के बाद आने वाले समय में कार्तिक आर्यन डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे। इस मूवी में कार्तिक आर्यन भारतीय सेना के एक जवान की भूमिका को अदा कर रहे हैं।

    इस मूवी में कार्तिक का लुक काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। गौर करें चंदू चैंपियन की रिलीज की तरफ ये तो मूवी अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज की जा सकती है।

    ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: क्या तब्बू ने ठुकराया 'भूल भुलैया 3' का ऑफर? मंजुलिका का किरदार निभा कर मिली थी तारीफ