Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan ने सात महीने बाद लैक्मे फैशन वीक के लिए किया शूट, नये लुक में आये नज़र

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 21 Oct 2020 10:40 AM (IST)

    Kartik Aaryan इससे पहले दो बार मनीष मल्होत्रा ​​के लिए वॉक कर चुके हैं। लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत मनीष मल्होत्रा के रूहानियत शो से हुई जिसके लिए कार्तिक शो-स्टॉपर बने। इस बार लैक्मे फैशन वीक डिजिटली आयोजित किया जा रहा है।

    कार्तिक आर्यन नये लुक में नज़र आ रहे हैं। (Photo- Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस पैनडेमिक में लम्बे लॉकडाउन के बाद मनोरंजन उद्योग की गाड़ी पटरी पर लौट रही है और कलाकार शूटिंग के लिए लौट रहे हैं। अब कार्तिक आर्यन भी सात महीनों बाद शूटिंग के लिए लौटे। कार्तिक ने 20 अक्टूबर को शुरू हुआ वर्चुअल लैक्मे फैशन वीक के लिए कैमरे का सामना किया, जिसमें वो सेलेब्रिटी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए शो स्टॉपर बने। इसका एक वीडियो कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो के साथ कार्तिक ने लिखा- सात महीनों बाद पहली बार शूट किया। मुझे ख़ुशी है कि यह मिज़वां वेल्फेयर सोसाइटी के लिए है, जो फीमेल आर्टिसंस को बढ़ावा देने के लिए है। लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत मनीष मल्होत्रा के रूहानियत शो से हुई। इस बार लैक्मे फैशन वीक डिजिटली आयोजित किया जा रहा है। कार्तिक इससे पहले दो बार मनीष मल्होत्रा ​​के लिए वॉक कर चुके हैं। एक बार वो करीना कपूर ख़ान के साथ शो का हिस्सा बन चुके हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    First thing I Shot after 7 months And am glad its for Mijwan Welfare Society to empower Female Artisans and My all time Fav @manishmalhotra05 ❤️ #Ruhaaniyat @lakmefashionwk Opening Show Tonight at 8 pm 🔥 ... #Repost @manishmalhotra05 The Endearing Kartik Aaryan, whose talent I have always had tremendous faith in, stepped out after 7 long months for Mijwan to empower the women artisans @mwsyouth and for @manishmalhotraworld.Lots of love and blessings. @kartikaaryan for @mwsyouth and @manishmalhotraworld for Ruhaniyaat, the couture fashion film. #muse #kartikaaryan The opening show @lakmefashionwk tonight at 8pm IST.

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

    इस वीडियो में कार्तिक एक अलग लुक में नज़र आये। लॉकडाउन के दौरान अपने लुक से तमाम एक्सपेरिमेंट करते दिखे कार्तिक ने आख़िरकार लम्बे वालों के साथ फैशन वीडियो में मौजूदगी दर्ज़ करवायी। कार्तिक के फ़िल्मी करियर की बात करें तो उनकी फ़िल्म भूल-भुलैया 2 निर्माणाधीन है, जिसे अनीस बज़्मी निर्देशित कर रहे हैं। इस फ़िल्म कार्तिक पहली बार कियारा आडवाणी के साथ पेयर-अप हुए हैं। फ़िल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने से जारी होने की सम्भावना है।

    2020 में कोरोना वायरस पैनडेमिक से पहले कार्तिक की लव आज कल रिलीज़ हुई थी, जिसमें सारा अली ख़ान फीमेल लीड रोल में थीं और इम्तियाज़ अली ने इसे डायरेक्ट किया था। पिछले कुछ सालों में कार्तिक ने अपनी फ़िल्मों के ज़रिए अपनी बॉक्स ऑफ़िस स्थिति को मजबूत किया है और अपने लिए एक समर्पित फैन फॉलोइंग तैयार की है। 2019 में उनकी दो फ़िल्में लुका छुपी और पति पत्नी और वो रिलीज़ हुई थीं। दोनों फ़िल्में बिज़नेस के लिहाज़ से सफल रही थीं। 

    comedy show banner
    comedy show banner