Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन ने शर्टलेस फोटो पोस्ट कर फैंस से पूछा- ‘कौन से फ्लेवर का स्मूदी हूं?’ आयुष्मान खुराना का आया मजेदार कमेंट

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jan 2022 09:30 AM (IST)

    kartik Aaryan Shirtless Photo लुक्स की बात करें तो पिछले कुछ समय से बियर्ड लुक में दिखे कार्तिक ने क्लीन शेव किया हुआ है। फोटो शेयर करने के कुछ ही घंटों में इस पर लाखों लोगों के लाइक्स आ चुके हैं।

    Hero Image
    Image Source: Kartik Aaryan Social Media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। kartik Aaryan Shirtless Photo: बॉलीवुड में अक्षय कुमार के बाद अगर कोई सबसे ज्यादा बिजी है, तो वो हैं कार्तिक आर्यन। एक्टर एक के बाद एक अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर फैंस के लिए भी टाइम निकाल लेते हैं। अक्सर फोटो शेयर करने के साथ-साथ कार्तिक अपने चाहने वालों को जवाब भी देते हैं। खासकर एक्टर की लड़कियों के बीच फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। हाल ही में कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक शर्टलेस फोटो पोस्ट की, और लगे हाथ फैंस से एक इंट्रस्टिंग सवाल भी पूछा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक मे शेयर की शर्टलेस फोटो

    करोड़ों फैंस के दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस का वीकेंड खुशनुमा बना दिया। कार्तिक ने अपनी एक शर्टलेस फोटो पोस्ट कर खुद को स्मूदी बताया और साथ ही यूजर्स से उनका फ्लेवर पूछा। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कार्तिक के बाल मेसी मेसी नजर आ रहें हैं। वह सेल्फी ले रहे हैं हालांकि वह कैमरे की ओर नहीं देख रहे हैं। फोटो के साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- 'अगर मैं स्मूदी हूं तो कौन सा फ्लेवर हूं?’ उनकी इस फोटो पर सेलिब्रिटीज के मजेदार कमेंट्स आए हैं। यहां देखें तस्वीर...

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    कार्तिक की इस पोस्ट पर आयुष्मान खुराना ने कमेंट किया, 'सीताफल'। तो वहीं एक्टर गुलशन देवैया लिखते हैं, 'केला, स्ट्रॉबेरी के साथ बादाम का दूध और आम शहद।' कार्तिक ने उनके कमेंट पर जवाब दिया, 'हमें आपके जैसे और शेफ की जरूरत है।' इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा 'स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी के साथ चॉकलेट टॉइप।' कार्तिक ने जवाब दिया, 'थोड़ी चिया शीड्स भी डाल दे।' एक फैन ने कमेंट किया, 'अगर आप स्मूदी हो तो बिना किसी स्वाद के भी चल जाएगा।' कार्तिक कहते हैं, 'अगर वह मैं हूं तो वह कभी बिना स्वाद के नहीं होगा।' एक फैन ने कहा, 'चॉकलेट।' कार्तिक ने उसे जवाब दिया, 'मुझे कैडबरी कहो।'

    comedy show banner
    comedy show banner