Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सत्यप्रेम की कथा' के डायरेक्टर Sameer Vidwans ने असिस्टेंट से रचाई शादी, Kartik Aaryan ने बताई उनकी लव स्टोरी

    Updated: Mon, 01 Jul 2024 04:17 PM (IST)

    हिट फिल्म सत्यप्रेम की कथा के डायरेक्टर समीर विद्वांस (Sameer Vidwans) ने असिस्टेंट डायरेक्टर जूली सोनलकर (Juilee Sonalkar) से शादी रचा ली है। कार्तिक आर्यन भी कपल की शादी में शामिल हुए। समीर और जूली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। साथ ही यह भी बताया है कि दोनों का प्यार कहां से शुरू हुआ था।

    Hero Image
    सत्यप्रेम की कथा के डायरेक्टर ने रचाई शादी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी-टाउन में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्हें एक करने का काम फिल्मों ने किया है। फिल्म के सेट पर कई स्टार कपल्स की लव स्टोरी शुरू हुई है, जिसमें एक नाम जाने-माने डायरेक्टर समीर विद्वांस (Sameer Vidwans) का नाम भी शुमार है। डेटिंग के बाद अब समीर ने अपनी लेडी लव जूली सोनलकर (Juilee Sonalkar) से शादी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीर विद्वांस ने रचाई शादी

    समीर विद्वांस और जूली सोनालकर ने 29 जून को एक-दूसरे से शादी रचाई। इसी दिन समीर के निर्देशन में बनी हिट फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (SatyaPrem Ki Katha) को भी एक साल हो गया था। इस शादी में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी शामिल हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर कपल की शादी की फोटोज शेयर की हैं।

    कार्तिक आर्यन ने दिखाईं वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें

    चंदू चैम्पियन (Chandu Champion) स्टार कार्तिक आर्यन ने 1 जुलाई को इंस्टाग्राम अकाउंट पर समीर और जूली की शादी और वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर रिसेप्शन की है, जिसमें कार्तिक दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज दे रहे हैं।

    Kartik Aaryan

    दूसरी फोटो में वह 'सत्यप्रेम की कथा' के कास्ट के साथ नजर आ रहे हैं। बाकी फोटोज दूल्हा-दुल्हन और पार्टी में खाने का लुत्फ उठाते कार्तिक की है।

    यह भी पढ़ें- 'पछतावे के दर्द से...' Malaika Arora से ब्रेकअप की खबर के बीच Arjun Kapoor ने कर दिया ऐसा पोस्ट

    Sameer Juilee wedding

    ऐसे शुरू हुई थी समीर और जूली की प्रेम कहानी

    इन तस्वीरों के साथ कार्तिक आर्यन ने बताया कि समीर विद्वांस और जूली की लव स्टोरी आखिर कहां शुरू हुई। कार्तिक ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, "एक प्रेम कहानी जिसे हमने 'सत्यप्रेम की कथा' के सेट पर अपने सामने पनपते हुए देखा। आपकी खूबसूरत यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। बधाई हो समीर सर और जूली।"

    Kartik Aaryan Instagram

    बीते दिन जूली ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मराठी शादी की तस्वीरें शेयर कीं। महाराष्ट्रियन ब्राइडल लुक में जूली बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने समीर क्रीम कलर की शेरवानी में अच्छे लग रहे थे। वेडिंग फोटोज के साथ जूली ने बताया कि उनकी शादी वाला दिन एपिक था, क्योंकि इस दिन चार बड़ी चीजें हुईं।

    Sameer Juilee marriage

    जूली ने कैप्शन में लिखा, "29 जून एपिक था। एक दिन में चार बड़े इवेंट हुए। शादी हुई, सत्यप्रेम की कथा की रिलीज को एक साल हुआ, बाबा का बर्थडे मनाया और भारत में वर्ल्ड कप जीता।"

    यह भी पढ़ें- Shatrughan Sinha और रीना रॉय के रिश्ते की अफवाहों पर जब सोनाक्षी ने तोड़ी थी चुप्पी, बोलीं- मुझे ये तब पता चला