Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Again संग क्लैश पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बताया- Bhool Bhulaiyaa 3 की कमाई पर असर पड़ेगा या नहीं

    Updated: Sun, 13 Oct 2024 08:17 PM (IST)

    सिनेमाघरों में इस साल का सबसे बड़ा क्लैश होने जा रहा है। दिवाली के दिन सिंघम अगेन के साथ बड़े पर्दे पर मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज हो रही है। रोहित शेट्टी निर्देशित एक्शन थ्रिलर के साथ क्लैश पर रूह बाबा उर्फ Kartik Aaryan ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों फिल्मों के क्लैश पर कैसा बिजनेस हो सकता है।

    Hero Image
    सिंघम अगेन के साथ क्लैश पर बोले कार्तिक आर्यन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल दिवाली (Diwali 2024) के दिन एक नहीं, दो-दो धमाके होने वाले हैं। एक साथ दो मच अवेटेड फिल्में सिंघम अगेन (Singham Again) और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) थिएटर्स में रिलीज हो रही है और दोनों का सबसे बड़ा क्लैश होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को लेकर बज बना हुआ है, दिक्कत बस क्लैश की है जो दोनों में किसी एक फिल्म की नैया डुबा सकती है। अनीस बज्मी ने तो पहले ही फिल्म की रिलीज डेट 1 नवंबर तय कर ली थी, लेकिन रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन की डेट 15 अगस्त से पोस्टपोन कर दिवाली वाले दिन फाइनल कर दी थी।

    सिंघम अगेन संग क्लैश पर बोले कार्तिक

    अब दोनों फिल्म का दिवाली पर बड़ा क्लैश होने जा रहा है। हाल ही में, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सिंघम अगेन संग क्लैश को लेकर चुप्पी तोड़ी है। पिंकविला के साथ बातचीत में उन्होंने क्लैश पर कहा-

    दिवाली की अभी इतनी बड़ी छुट्टी है। मुझे लगता है कि दो फिल्में आराम से चल सकती हैं और सिंगम अगेन का एक्शन जॉनर है, हमारा हॉरर कॉमेडी जॉनर है। मुझे लगता है कि मैं एक मूवी देखने वाले के तौर पर बात करूं तो हम सभी के लिए यह एक तरह का त्योहार है कि उस दिन हमारे पास 2 ऑप्शन आ रहे हैं जो आजकल हमारी इंडस्ट्री में बहुत रेयर हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन-Madhuri Dixit को भी नहीं पता है फिल्म की एंडिंग? बताया क्या है क्लाइमैक्स

    सिंघम अगेन देखेंगे कार्तिक

    कार्तिक आर्यन का कहना है कि आजकल सिनेमाघरों में ज्यादा फिल्में नहीं आ रही हैं, इसलिए दिवाली पर दो फिल्में आना बड़ी बात है। उन्होंने कहा-

    हम अक्सर देखते हैं और पढ़ते हैं कि फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं। अब दिवाली पर दो फिल्में आ रही हैं जिनका दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। मुझे भी उनकी फिल्म पसंद आई है और मैं इसे देखने जाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि आप भी हमारी फिल्म देखने आएंगे और दोनों ही फिल्मों के अच्छा करने की गुंजाइश है।

    भूल भुलैया 3 की कास्ट

    • कार्तिक आर्यन
    • विद्या बालन
    • माधुरी दीक्षित
    • तृप्ति डिमरी
    • विजय राज
    • राजपाल यादव

    सिंघम अगेन की कास्ट

    • अजय देवगन
    • करीना कपूर खान
    • दीपिका पादुकोण
    • रणवीर सिंह
    • जैकी श्रॉफ
    • अर्जुन कपूर
    • टाइगर श्रॉफ
    • अक्षय कुमार
    • दयानंद शेट्टी

    कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में

    कार्तिक आर्यन इन दिनों भूल भुलैया 3 का प्रमोशन कर रहे हैं। वह आगामी फिल्म आशिकी 3 में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता के पास फिल्म पति, पत्नी और वो 2 भी है।

    यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 में कैमियो करने पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी, रिलीज से पहले फैंस को दिया बड़ा झटका