Kartik Aaryan Rasode Mein Kaun Tha Moment: कार्तिक आर्यन ने हाथ जोड़कर पूछा, 'रसोड़े में कौन था?' मिले मजेदार जवाब
Kartik Aaryan Rasode Mein Kaun Tha Moment कार्तिक आर्यन की सह-कलाकार रह चुकी भूमि पेडनेकर ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl जैसा कि कोकिलाबेन के रैप वीडियो और'रसोड़े में कौन था?’ डायलॉग ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया हैl कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर अपने हाथों को जोड़े एक तस्वीर शेयर कर प्रशंसकों से पूछ रहे है 'रसोड़े में कौन था?' कार्तिक के पोस्ट पर प्रशंसकों की शानदार प्रतिक्रियाएं मिली है। लव आज कल फिल्म के अभिनेता कार्तिक आर्यन एक सक्रिय सोशल मीडिया यूजर है और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के तरीके को अच्छी तरह से जानते है।
इन दिनों टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' की अभिनेत्री रूपल पटेल उर्फ कोकिलाबेन का एक रैप वीडियो 'रसोड़े में कौन था?’ डायलॉग ने पिछले कुछ दिनों से काफी वायरल हो रहा है। अब कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर अपने हाथों को जोड़े एक तस्वीर शेयर कर प्रशंसकों से पूछा है 'रसोड़े में कौन था?’
View this post on Instagram
कार्तिक के पोस्ट को प्रशंसकों ने हाथों-हाथ लिया है और उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर साझा की, जिसके साथ कैप्शन लिखा, "प्लीज बाटा करो रसोड़े में कौन बनेगा।" तस्वीर को साझा करते हुए, लव आज कल स्टार ने प्रशंसकों से कहा कि कृपया 'रसोड़े में कौन था’ बताएं। तस्वीर में कार्तिक आर्यन को टी शर्ट और पैंट पहने देखा जा सकता है। इस तस्वीर में कार्तिक हाथ जोड़कर बैठे हैं और अपने प्रशंसकों से सवाल पूछ रहे हैंl जैसे ही कार्तिक आर्यन ने पोस्ट शेयर करते हुए प्रशंसकों से इस बारे में पूछा एक प्रशंसक ने पूछा, 'रसोड़े में तुम थे, मैं थी, कौन था???'
View this post on Instagram
Katrina ji ke saath naachna mere baayein haath ka khel hain 😂 Happy Birthday Kay for @katrinakaif 😁
आगे एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'मुझे रसोड़े के बारे में पता नहीं है लेकिन आप हमेशा से मेरे दिल में हैं।' एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'रसोड़े में हम दोनों होंगे भविष्य में में साथ में।' इस बीच कार्तिक आर्यन के पोस्ट को प्रशंसकों से बहुत प्यार मिला। कार्तिक की सह-कलाकार रह चुकी भूमि पेडनेकर ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, 'मैं हूं।' कई अन्य प्रशंसकों ने भी कार्तिक को शादी के प्रस्ताव भेजें और प्रतिक्रिया व्यक्त की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।