नई दिल्ली,जेएनएन। Kartik Aaryan Video: बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शहजादा' को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म में कार्तिक के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन लीड रोल प्ले कर रही हैं। इन दिनों दोनों ही स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। ऐसे में उनका एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर के लिए उनके फैंस का क्रेज बस देखते ही बन रहा है, लेकिन उनके एक चाहने वाले ने चलती कार में जो हरकत की उसे देखकर खुद एक्टर एक पल को हैरान हो गए।  

आखिर कार्तिक को देख ऐसा क्या किया फैन ने?

कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक अपनी कार के अंदर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस उनकी गाड़ी का पीछा करते दिख रहे हैं। इसी दौरान कार्तिक की कार का पीछा कर रहे दो फैन उनकी गाड़ी की खिड़की के पास आते हैं और उनकी तस्वीर लेते हैं। वहीं, पीछा करने वालों में एक लड़का रहता है, जो कार्तिक की ओर देखकर किस करता है। ये देखते ही कार्तिक जोर से हंसने लगते हैं। वहीं, एक लड़की भी अपनी स्कूटी से उनकी कार का पीछा करती और एक्टर का वीडियो बना लेती है। कार्तिक के इस वीडियो से फैंस का उनके लिए क्रेज दिख रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो 'भूल भुलैया 2' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इसके बाद उनकी फिल्म 'फ्रेडी' ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं, अब वो जल्द ही 'कैप्टन इंडिया', 'शहजादा', 'सत्यप्रेम की कथा', 'लुका छुपी 2' और निर्देशक कबीर खान के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। इन फिल्मों को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Edited By: Priti Kushwaha