‘कैप्टन इंडिया’ की शूटिंग के लिए इंटरनेशनल शेड्यूल पर जाएंगे कार्तिक आर्यन? फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन हो रही है सर्च
कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। अब जानकारी आ रही हैं कि कैप्टन इंडिया के मेकर्स कार्तिक आर्यन के लिए इंटरनेशनल शेड्यूल को ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। प्यार का पंचनाम, लुका छुपी, धमाका जैसी फिल्मों से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन काफी सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया के माध्य से अपने चाहने वालों से संवाद करते रहते हैं।
इसी बीच उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म कैप्टन इंडिया को लेकर जानकारी आ रही है कि निर्माता फिल्म के इंटरनेशनल शेड्यूल के शूट करने की योजना बना रहे हैं, जिसके लिए मेकर्स लोकेशंस की रेकी कर रहे हैं। अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार हरमन बावेजा और हंसल मेहता कैप्टन इंडिया के इंटरनेशनल शेड्यूल की शूटिंग के लिए लोकेशंस की रेकी कर रहे हैं। हालांकि अभी तक लोकेशन को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। प्रोजेक्ट के ध्यान में रखते हुए मेकर्स इसको बड़े पैमाने पर शूट करना चाहते हैं।
जानकारी के अनुसार कार्तिक आर्यन की ये फिल्म भारतीय इतिहास के सबसे बड़े और सफल बचाव अभियान पर आधारित हो सकती है, जिसको लेकर अभी निर्माता एक बार फिर से फिल्म को लेकर विचार करेंगे।
बता दें, इस फिल्म का एलान पिछले साल अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर किया था, जिसमें वो एक पायलट की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस पोस्टर में उनका चेहरा नहीं दिख रहा हैं। इस पोस्टर में तहस नहस हुई बिल्डिंगों के बीच एक एरोप्लेन उड़ता हुआ दिख रहा है।
कैप्टन इंडिया के इस फर्स्ट लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कार्तिक ने लिखा, जब एक व्यक्ति अपने कर्तव्य की आवाज से परे चला जाता है, तो बड़े गर्व और सम्मान के साथ, हम आपके लिए कैप्टन इंडिया लेकर आ रहे हैं। बावेजा स्टूडियोज और रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को हंसल मेहता के निर्देशन में बनाया जाएगा, जिनकी सीरीज स्क्रैम 1992 ने काफी धमाल मचाया था।
आपको बता दें, कार्तिक आर्यन हाल ही में मॉरीशस से अपनी आगामी फिल्म शहजादा के इंटरनेशनल शेड्यूल की शूटिंग को पूरा कर स्वदेश लौटे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।