Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan COVID 19 positive: कार्तिक आर्यन हुए कोरोनावायरस पॉजिटिव, मजेदार अंदाज में दी जानकारी!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 04:49 PM (IST)

    Kartik Aaryan COVID 19 positive कार्तिक आर्यन की फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह हाल ही में फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आए थेl कार्तिक आर्यन अब कोरोना पॉजिटिव हो गए हैl उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी हैl

    Hero Image
    Kartik Aaryan COVID 19 positive: कार्तिक आर्यन एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Kartik Aaryan tests COVID positive: भूल भुलैया 2 की सफलता से उत्साहित कार्तिक आर्यन जल्द कई फिल्मों में नजर आने वाले हैंl अब उन्होंने जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस की चपेट में एक बार फिर आ गए हैंl कार्तिक आर्यन ने इस बात की पुष्टि इंस्टाग्राम पर की हैl उन्होंने लिखा है, 'सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था, कोविड-19 से रहा नहीं गयाl' इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन मार्च 2022 में कोरोनावायरस की चपेट में आए थे

    इसके पहले मार्च 2022 में कार्तिक आर्यन कोरोनावायरस की चपेट में आए थेl तब उन्होंने फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग पूरी की थीl उनके जल्द ठीक होने की फैंस कामनाएं कर रहे थेl फिल्मों की बात करें तो कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 की सफलता को लेकर काफी उत्साहित हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    कार्तिक आर्यन जल्द फिल्म शहजादा, कैप्टन इंडिया और फ्रेडी में नजर आएंगे

    कार्तिक आर्यन जल्द फिल्म शहजादा, कैप्टन इंडिया और फ्रेडी में नजर आएंगेl वह अपनी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैl कार्तिक आर्यन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैंl

    भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है

    फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका हैl यह फिल्म भूल भुलैया की रिमेक हैl ओरिजिनल भूल भुलैया में अक्षय कुमार और विद्या बालन की अहम भूमिका थीl कार्तिक आर्यन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का व्यापार कर चुकी हैl कार्तिक आर्यन ने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया हैl उन्होंने फिल्म प्यार का पंचनामा से डेब्यू किया थाl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिया थाl वह अब जल्द कई और फिल्मों में एक्शन करते नजर आएंगेl