Kartik Aaryan और कृति सेनन की डेटिंग की खबरें वायरल, पढ़ें पूरी खबर
Kartik Aaryan and Kriti Sanon dating rumours कार्तिक आर्यन और कृति सेनन एक दूसरे के साथ फिल्म लुका-छुपी में काम कर चुके हैl अब दोनों फिर कई अवसर पर सा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl Kartik Aaryan and Kriti Sanon dating rumours: लुका-छुपी फिल्म में काम करने के बाद कार्तिक आर्यन और कृति सेनन एक बार फिर फिल्म शहजादा में साथ नजर आने वाले हैंl दोनों को हाल ही में मॉरीशस में फिल्म के एक्शन-इंटरटेनमेंट की शूटिंग के लिए साथ देखा गयाl कार्तिक आर्यन ने कृति सेनन के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'इस क्यूट लड़की को मॉरिशस में मिला हूंl'
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है
दोनों ने इस फिल्म के एक शेड्यूल को पूरा कर लिया हैl दोनों मुंबई वापस लौट आए हैंl अब उनकी हालिया पोस्ट के अनुसार दोनों एक बार फिर ट्रैवल पर निकल गए हैंl इंस्टाग्राम पर कार्तिक और कृति ने कई वीडियो शेयर किए हैl इसमें दोनों कार ड्राइव को एन्जॉय करके नजर आ रहे हैंl दोनों ने लोकेशन की जानकारी नहीं दी हैl दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों बॉलीवुड के नए कपल हैl एक फैन ने लिखा है, 'एक-दूसरे को डेट करें, हमें कोई बुरा नहीं लगेगाl' एक अन्य ने लिखा है, 'आप दोनों एक-दूसरे के लिए सबसे बढ़िया हैl' 2019 में फिल्म लुका-छुपी आई थीl यह जोड़ी काफी पसंद की जाती हैl
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैl दोनों के नाम को मिलाकर फैंस ने 'कारीटी' बना दिया हैl दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती हैl एक फैन ने लिखा है, 'धीरे दोस्तोंl' कार्तिक आर्यन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl इसके पहले उनका अफेयर सारा अली खान के साथ थाl हालांकि बाद में दोनों ने ब्रेकअप कर लियाl
View this post on Instagram
कृति सेनन का अफेयर सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी था
कृति सेनन का अफेयर सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी थाl हालांकि उनसे भी उनका ब्रेकअप हो गया थाl बाद में सुशांत सिंह राजपूत रिया चक्रवर्ती को डेट करने लगे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।