Kartik Aaryan: अनिल और माधुरी की तेजाब के रीमेक पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच
Kartik Aaryan कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लेकर एक खबर सामने आई कि अब ‘तेजाब’ के रीमेक में कार्तिक की एंट्री हो गई है। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो वैसे ही जिस पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हाल ही में साउथ रीमेक फिल्म शहजादा में नजर आए थे। हालांकि, ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई थी। इन दिनों एक्टर अब अपने बाकी प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रहे है। इसी बीच एक्टर को लेकर एक खबर सामने आई कि अब ‘तेजाब’ के रीमेक में कार्तिक की एंट्री हो गई है। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो वैसे ही जिस पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी।
कार्तिक ने तेजाब के रीमेक पर तोड़ी चुप्पी
खबरे थी कि एक बार फिर कार्तिक आर्यन ने एक बड़े हीरो से फिल्म छीन ली है। ऐसे में अब खुद ने कार्तिक ने इसे गलत बताया है। एक्टर ने ट्विटर पर इस खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म ‘तेजाब’ के रीमेक में अब कार्तिक की एंट्री हो गई है। इस पर कार्तिक ने ट्विटर पर री पोस्ट करते हुए लिखा ‘नॉट ट्रू’। साथ में उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाया है।
Not True 🙏🏻 https://t.co/cAzbnFqyUK
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) April 27, 2023
अनिल और माधुरी की तेजाब
11 नवम्बर 1988 को रिलीज हुई तेजाब में अनिल कपूर और माधुरी नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन एन. चंद्रा ने किया था और यह फिल्म बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस मूवी का गाना एक दो तीन आज भी लोगों की पसंद है। कहा जाता है कि यह फिल्म 50 हफ्ते लगातार सिनेमा पर चली थी। माधुरी और अनिल के अलावा इसमे चंकी पांडे और अनुपम खेर भी नजर आए थे। इस मूवी ने 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए है।
कार्तिक की आने वाली फिल्में
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह जल्द हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया का तीसरा पार्ट भी जल्द आने वाला है। इस फिल्म के अब तक दो पार्ट रिलीज हुए हैं और दोनों ने ही पर्दे पर शानदार कमाई की है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने पुष्टि की है कि जल्द भूल भुलैया 3 आने वाली है। साल 2025 में इसे रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा वह आशिकी 3', कैप्टन इंडिया और सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।