'जब मैं प्रेग्नेंट थी तभी...' Karisma Kapoor के एक्स हसबैंड संजय कपूर की पत्नी ने बताया अपनी पहली शादी का सच
बिजनेसमैन संजय कपूर की विरासत का मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच चुका है। गया है। दिवंगत व्यवसायी की तीन शादियां हुई थीं। उनकी पहली शादी नंदिता महतानी के साथ हुई थी। दूसरी शादी करिश्मा कपूर से। इस शादी से उन्हें दो बच्चे समायरा और कियान हैं। इसके बाद संजय ने साल 2017 में प्रिया सचदेवा से शादी की। अब उनके निधन के बाद वसीयत पर जंग चल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय कपूर के निधन के बाद से उनकी एक्स वाइफ करिश्मा कपूर और प्रिया सचदेवा के बीच वसीयत को लेकर लीगल बैटल चल रहा है। 30,000 करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर करिश्मा और प्रिया सचदेवा के बीच जंग छिड़ी हुई है।
बेटी के लिए लड़ाई लड़ रही प्रिया
करिश्मा के वकील का कहना है कि वो ये लड़ाई एक्ट्रेस के बच्चे समायरा और कियान के लिए लड़ रहे हैं और करिश्मा का प्रॉपर्टी में हिस्से से कोई लेना देना नहीं है। वहीं दूसरी तरफ प्रिया सचदेवा अपनी और अपनी बेटी के लिए ये लड़ाई लड़ रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'उसने बेटे से मुझे दूर रखा', Sunjay Kapur की बहन मंदिरा ने बिजनेसमैन की किस वाइफ पर लगाए गंभीर आरोप?
संजय कपूर ने की थी तीन शादियां
आपको बता दें कि संजय कपूर से साल 2017 में शादी से पहले प्रिया सचदेवा की शादी इंडियन अमेरिकन एक्टर और होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल के साथ हो चुकी थी। प्रिया सचदेव और विक्रम चटवाल ने 2006 में तीन शहरों में दस दिन तक चले भव्य विवाह समारोह में शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक 18 साल की बेटी सफीरा है।
कौन हैं प्रिया कपूर के पहले पति?
जून 2025 में संजय कपूर की मृत्यु से कुछ महीने पहले,प्रिया सचदेव यूट्यूब शो 'किन एंड काइंडनेस' में आईं थी। इस दौरान उन्होंने विक्रम चटवाल के साथ अपनी शादी पर बात की और बताया था कि वो क्यों टूट गई थी।
प्रिया ने कहा,"मेरे पूर्व पति सभी कसौटियों पर खरे उतरे... वे व्हार्टन गए, मॉर्गन स्टेनली में काम किया। मैंने यूसीएलए से गणित की पढ़ाई की, यूसीएलए और एलएसई में डबल मेजर किया... इसलिए मुझे लगा कि यह एकदम सही जोड़ी है। हम करियर में इतना अच्छा कर रहे थे, मुझे लगा ये परफेक्ट है। लेकिन आपको बताऊं अब मुझे लगता है कि मैंने गलत निर्णय लिया।
साल 2011 में विक्रम से अलग हुई थी प्रिया
मुझे अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अहसास हुआ कि हमारी शादी नहीं चलेगी। प्रिया ने कहा, "जब मैं सफीरा को जन्म देने वाली थी मुझे गर्भावस्था के लगभग 15-20 हफ़्ते बाद एहसास हुआ कि यह शादी सही नहीं है। लेकिन फिर भी मैंने इसे जारी रखा।" सफीरा का जन्म 2007 में हुआ और प्रिया सचदेव और विक्रम चटवाल 2011 में अलग हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।