Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्लिन चोपड़ा और वीर दास में 'कर्नाटक हिजाब विवाद' को लेकर ट्विट्टर पर छिड़ा युद्ध, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Feb 2022 03:12 PM (IST)

    Karnataka hijab controversy शर्लिन चोपड़ा को प्रतिक्रिया देते हुए वीर दास ने लिखा है प्यारी शर्लिन मैं अभी भी अपना अगला एक्ट लिख रहा हूंl इसलिए थोड़ा समय लगाl आपको पता है ऐसी चीजों के लिए समय और रिसर्च करना पड़ता हैl

    Hero Image
    Karnataka hijab controversy: वीर दास ने भी शर्लिन चोपड़ा को प्रतिक्रिया दी हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Karnataka hijab controversy: फिल्म एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने वीर दास को ट्रोल किया हैl दरअसल उन्होंने कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद का उल्लेख करते हुए वीर दास पर निशाना साधा हैl उन्होंने लिखा है, 'हम ऐसे भारत में रहते हैं, जहां मुस्कान को कानून का उल्लंघन करने के लिए पुरस्कार दिया जाता हैl वहीं शैक्षणिक संस्थानों में समान नागरिक संहिता की वकालत करने के लिए हर्ष का मर्डर किया जाता हैl वीर दास अगली बार आप इसे अपने एक्ट में जरूर लेंl'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीर दास ने भी शर्लिन चोपड़ा को दी हैं प्रतिक्रिया

    शर्लिन चोपड़ा को प्रतिक्रिया देते हुए वीर दास ने लिखा है, 'प्यारी शर्लिन, मैं अभी भी अपना अगला एक्ट लिख रहा हूंl इसलिए थोड़ा समय लगाl आपको पता है ऐसी चीजों के लिए समय और रिसर्च करना पड़ता हैl मैं आपको भी ऐसा करने का सुझाव दूंगाl आपने जो सुझाव मुझे दिए हैं, वह आप अगले एक्ट में भी उपयोग करेंl'

    शर्लिन चोपड़ा ने वीर दास पर भारत को विश्व स्तर पर बदनाम करने का लगाया आरोप

    शर्लिन चोपड़ा ने वीर दास पर पलटवार करते हुए कहा, 'क्या आपने गंभीरता से रिसर्च किया था अगर किया होता तो आप दो भारत होने की बात नहीं कहतेl भारत में एनआरसी, सीएए, किसान कानून और समान नागरिक संहिता के विरोध में आपातकाल नहीं लगाया हैl इसी के चलते आप जैसे लोग भारत को विश्व स्तर पर बदनाम करने में सफल होते हैंl' गौरतलब है कि कर्नाटक के हिजाब विवाद में मुस्कान को हिजाब बैन का विरोध करने पर 5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया थाl वहीं हर्ष को हिजाब का विरोध करने पर जान से मार दिया गया हैl  

    शर्लिन चोपड़ा ने कई फिल्मों में काम किया है

    शर्लिन चोपड़ा फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।