इस बॉलीवुड फिल्म में दिखाया गया था पहला और सबसे लंबा किसिंग सीन, एक्ट्रेस को झेलने पड़ी थी खूब आलोचना
भारतीय सिनेमा का इतिहास 100 सालों से भी ज्यादा का है और इन सालों में सिनेमा में बहुत तरक्की हुई है। एक्शन ड्रामा कॉमेडी थ्रिलर फिल्में भारतीय सिनेमा का अभिन्न हिस्सा रही हैं लेकिन रोमांटिक फिल्मों की एक अलग ही जगह है। आज ज्यादातर मूवी लवर्स रोमांटिक फिल्मों को पसंद करने वाले हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इंडियन सिनेमा का पहला किस कौन सी फिल्म में हुआ था?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1913 में रिलीज हुई राजा हरिश्चंद्र से आज तक भारतीय सिनेमा में कई उतार चढ़ाव आए हैं। लेकिन ज्यादातर इस इंडस्ट्री ने अच्छे बदलाव ही देखे हैं। पहली मूक फिल्म से आवाज वाली फिल्मों तक, ब्लैक एंड व्हाईट स्क्रीन से कलरफुल स्क्रीन तक और भी बहुत कुछ।
वहीं बात करें कैटेगरी तो भारतीय सिनेमा हर जॉनर की फिल्में बनाता आया है जिनमें हॉरर, एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, सबकुछ शामिल है लेकिन बात जब रोमांटिक फिल्मों की आती है तो फैंस की संख्या बढ़ जाती है। आज भी रोमांटिक फिल्मों के कई लोग दीवाने हैं लेकिन ये क्रेज आज से नहीं बल्कि दशकों पुराना है। बस उस वक्त सीमाएं ज्यादा थीं और आज सबकुछ खुलेआम हो रहा है। उस जमाने में फिल्मों में रोमांस उतना खुलकर नहीं होता था ऐसे में किसी एक्टर और एक्ट्रेस का किसिंग सीन होना थोड़ी मुश्किल बात होती थी। इसीलिए जब भारतीय सिनेमा का पहला किस हुआ तो एक्ट्रेस की खूब आलोचना की गई थी।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
इस फिल्म में हुआ पहला किसिंग सीन
यह बात है फिल्म कर्मा की जो 1933 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन हिमांशु राय ने किया था और उन्होंने इस फिल्म में लीड रोल भी निभाया था और अपनी पत्नी देविका रानी को लीड एक्ट्रेस के रूप में लिया था। वह लंदन से वापस आए थे और फिर उन्होंने फिल्म बनाने का फैसला किया। यह भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म बनी जिसमें पति और पत्नी के बीच ऑन-स्क्रीन किस दिखाया गया। कथित तौर पर, फिल्म में यह किस 4 मिनट तक चला। ऐसा कहा जाता है कि इस सीन के नाम भारतीय सिनेमा के सबसे लंबे किसिंग सीन का रिकॉर्ड है। यह भारतीय सिनेमा का पहला किसिंग सीन था और दुनिया के सबसे शुरुआती किसिंग सीन में से एक था। फिल्म को रिलीज हुए 90 साल से ज्यादा हो गए हैं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
इस किसिंग सीन के बाद देविका रानी को थोड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन इस फिल्म से उन्हें खूब पहचान भी मिली। उनका करियर दस साल से भी ज्यादा समय तक शानदार रहा। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपने बोल्ड सीन के लिए सुर्खियों में रहीं। वह पहली एक्ट्रेस हैं जिन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया। साथ ही उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने हिमांशु राय से शादी की थी, हालांकि 1940 में हिमांशु का निधन हो गया था जिसके बाद उन्होंने रूसी चित्रकार स्वेतोस्लाव रोरिक से शादी की और फिल्में छोड़ दीं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- इस फिल्म में रियल इंडियन आर्मी ने लड़ा था युद्ध, मेकर्स ने ली थी स्पेशल परमिशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।