माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर सालों बाद साथ आईं नजर, फैंस ने 'दिल तो पागल है' की पूजा और निशा को किया याद
हाल ही में करिश्मा और माधुरी को रीयूनियन का मौका मिला और इस मुलाकात की एक प्यारी-सी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसे देख लोगों को दिल तो पागल है की याद आ रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर, शाहरुख खान और अक्षय कुमार स्टारर 1997 में आई दिल तो फिल्म 'पागल तो पागल है' लोगों के बीच अपनी खास पहचान रखती है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में पूजा के भोलेपन और निशा के स्मार्टनेस ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी और फिल्म के यह कैरेक्टर आज भी फैंस के जहन में ताजा है। हाल ही में करिश्मा और माधुरी को रीयूनियन का मौका मिला और इस मुलाकात की एक प्यारी-सी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसे देख लोगों को 'दिल तो पागल है' की याद आ रही है और उन्होंने इंटरनेट पर कमेंट्स और लाइक्स की बाढ़ ला दी।
दरअसल, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित को स्टूडियो में एक-दुसरे से मुलाकात का मौका मिला। जिसकी एक तस्वीर करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में दोनों ब्यूटी क्वीन्स एक-दूसरे को हग करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान करिश्मा ने ब्लू और पिंक कलर के पैटर्न वाला पैंटसूट पहना था, तो वहीं माधुरी ने मिंट ग्रीन साड़ी कैरी किया। पोस्ट को शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा, 'देखिए मैं स्टूडियो में किससे टकराई, मेरी हमेशा ऑल टाइम फेवरेट माधुरी दीक्षित जी।'
करिश्मा के इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों ने कुछ ही देर में कमेंट्स और लाइक्स की बौछार कर दी। पोस्ट पर सबसे पहले माधुरी दीक्षित ने कमेंट किया और स्माइली फेस के साथ हार्ट इमोटिकन कमेंट सेक्शन में ड्राप किया।
इसके साथ ही ज्यादातर यूजर 'दिल तो पागल है के लिए क्रेजी नजर आए। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'दिल तो पागल है पार्ट 2।' तो वहीं दूसरे यूजर ने फिल्म के गाने को याद करते हुए लिखा, 'अरे रे अरे ये क्या हुआ..मोमेंट।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'दिल तो पागल है गर्ल्स।'
View this post on Instagram
बता दें कि 'दिल तो पागल है' फिल्म में माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था वहीं करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। फिल्म में दोनों ही एक्ट्रेसेस ने डांसर का रोल प्ले किया था। इस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, वहीं करिश्मा कपूर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।