Karishma Tanna Photos: अभी इंटरनेट पर चर्चा में करिश्मा तन्ना की ये तस्वीरें, देखें- लाखों लोग कर रहे लाइक
Karishma Tanna Photos करिश्मा तन्ना अपना जन्मदिन मनाने अभी वॉकेशन पर हैं और सोशल मीडिया पर उनके इस ट्रिप की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों अपनी हॉलीडे और तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। वैसे तो करिश्मा हमेशा अपने लुक से चर्चा में रहती हैं, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनकी वजह से वो लगातार खबरों में हैं। दरअसल, करिश्मा मालदीव वैकेशन पर हैं और यह उनका बर्थडे वीक भी है, जिसे वो काफी अच्छे से इंजॉय कर रही हैं।
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव ट्रिप की तस्वीरें अपलोड की है, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस और बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। अब उनके फैंस को करिश्मा का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। करिश्मा ने हाल ही में अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है और उनके केक काटने की फोटो की भी काफी चर्चा हुई थी। दरअसल, करिश्मा ने स्विमिंग पूल में अपना बर्थडे काटा था और साथ ही उनका बोल्ड लुक भी लोगों ने काफी पसंद किया।
View this post on Instagram
Sun sand the sea and ME 🐬🐳🌊 . #maldives #getaway #love #sea #sand #beach #life #nature #instagram
उसके बाद शेयर की गई फोटोज में करिश्मा ब्लैक मोनोकोनी में नजर आ रही हैं और करिश्मा तन्ना की ये खुबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फोटो में उनके बैक पर बना टैटू भी साफ नजर आ रहा है और वो काफी खुश भी नजर आ रही हैं। देखते हैं करिश्मा की इन तस्वीरों को, जिनकी वजह से वो एक बार फिर खबरों में हैं...
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Maldives 🦋🐠🐬 . #birthday #celebration #faraway #getaway #love @furaveriresort
बता दें कि करिश्मा बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं और कुछ दिन पहले वह घरवालों से एक स्पेशल टास्क करवाने के लिए बिग बॉस के सेट पर पहुंची थीं। साथ ही वो बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय देती रहती हैं। अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार करिश्मा तन्ना कानपुर वाले खुराना और खतरों के खिलाड़ी में नजर आई थीं। करिश्मा तन्ना का टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लेकर फिल्म संजू में छोटे से किरदार का सफर सबके सामने है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।