BFI London Film Festival: करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' का बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर
BFI London Film Festival करीना कपूर ( Kareena Kapoor) जल्द द बकिंघम मर्डर्स (The Buckingham Murders) चर्चा में है। अब द बकिंघम मर्डर्स को लेकर एक अपडेट सामने आया है। 67वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा । महोत्सव 4 से 15 अक्टूबर 2023 तक लंदन और यूके के आसपास के स्थानों में होगा ।

नई दिल्ली, जेएनएन। BFI London Film Festival: करीना कपूर सालों से बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाती नजर आ रही है। वक्त के साथ-साथ अब एक्ट्रेस अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार है। करीना कपूर जल्द 'द बकिंघम मर्डर्स' (The Buckingham Murders) चर्चा में है। अब 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर एक अपडेट सामने आया है।
'द बकिंघम मर्डर्स' का होगा वर्ल्ड प्रीमियर
करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। 67वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। जो अगले महीने अक्टूबर होने जा रहा है। 'द बकिंघम मर्डर्स' इसी नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है। बता दें, बीएफआई लंदन फिल्म महोत्सव दुनिया के अग्रणी फिल्म महोत्सवों में से एक है। यह महोत्सव 4 से 15 अक्टूबर 2023 तक लंदन और यूके के आसपास के स्थानों में होगा।
View this post on Instagram
करीना के अलावा ये स्टार आएगी नजर
'द बकिंघम मर्डर्स' में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार और क्रू शामिल हैं, जिनमें ब्रिटिश अभिनेता कीथ एलन, क्रिस विल्सन, ली निकोलस हैरिस और रुक्कू नाहर के साथ-साथ भारतीय अभिनेता रणवीर बरार, हकी अली, ऐश टंडन और रुचिका जैन भी नजर आने वाले हैं।
करीना कपूर की आने वाली फिल्में
करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर 'जाने जान' में नजर आएगी। मेकर्स ने 25 अगस्त को इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया था। ये 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
View this post on Instagram
बता दें, ये दिन करीना कपूर के लिए डबल सेलिब्रेशन का दिन होगा क्योंकि इसी दिन करीना कपूर अपना जन्मदिन मनाएगी। इस मूवी को रिहा कपूर और एकता कपूर मिलकर को-प्रोड्यूस कर रही हैं। इस मूवी के अलावा एक्ट्रेस के पास वीरे दी वेडिंग 2 भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।