करीना कपूर के लाडले तैमूर ने मीडिया के सामने कर दी ऐसी हरकत, लोग बोले- इसे कुछ संस्कार सिखाओ
वीकेंड पर बेबो अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह को आउटिंग पर लेकर गई जहां मीडिया के कैमरों के सामने छोटे नवाब चिल्लाते और गुस्सा करते नजर आए। इसी को लेकर अब करीना को नसीहत मिल रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर और जहांगीर सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। वो अपने घर से कदम भी बाहर निकालें तो सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होने लगती लगती हैं। वीकेंड पर बेबो अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह को आउटिंग पर लेकर गई, जहां मीडिया के कैमरों के सामने छोटे नवाब चिल्लाते और गुस्सा करते नजर आए। इसी को लेकर अब करीना को नसीहत मिल रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि करीना तैमूर को अंदर चलते के लिए कहती हैं, इस पर वो भड़क जाते हैं और जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं, करीना को छोड़कर तैमूर अपनी नैनी का हाथ पकड़ लेते हैं। वहीं दूसरे वीडियो में तैमूर पैपराजी पर भड़कते हुए दिखाई देते हैं।
वीडियो में तैमूर पैपाराजी से कह रहा है- बंद करो, बस करो। सोशल मीडिया पर लोग ये देखकर शॉक्ड हैं कि तैमूर अली खान को इस तरह पैप्स पर चिल्लाते देखकर करीना उन्हें चुप कराने या डांटने की बजाए अपने पास बुला लेती हैं। ट्रोल्स इस वीडियो पर करीना को जमकर लताड़ लगा रहे हैं और उन्हें बच्चे को अच्छे संस्कार देने को कह रहे हैं।
पैपराजी विरल भयानी के अकाउंट से शेयर इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि, ये देखकर लगता है कि करीना को अपने बच्चों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है, बच्चे ने भी मां का हाथ नहीं पकड़ा। एक यूजर ने लिखा- ये क्या लैंग्वेज है। एक शख्स ने लिखा कि मां-बाप ही इतने संस्कारी हैं ना। तो वहीं कुछ पैपराजी को ही इनकी तस्वीरें लेने पर फटकार लगाते दिखे।
इसी वीडियो में करीना के छोटे बेटे जहांगीर अली खान को टॉय कार चलाते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो में जेह गाड़ी में बैठकर एन्जॉय करता दिख रहे हैं। बता दें कि हाल ही में मामा रणबीर कपूर की शादी में जेह और करीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।