Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kareena Kapoor Birthday: कभी शाहिद के साथ लीक हुआ था करीना का यह वीडियो, इस कंट्रोवर्सी ने बटोरी थी सुर्खियां

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 09:27 AM (IST)

    Kareena Kapoor Birthday बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने आज भले ही सैफ अली खान से शादी रचा ली हो लेकिन एक समय था जब वह शाहिद के प्यार में पागल थीं। एक जमान में कभी शाहिद के साथ करीना का एमएमएस तक वायरल हुआ था। जानिये वह कंट्रोवर्सी।

    Hero Image
    Symbolic Image of Shahid Kapoor and Kareena Kapoor Khan

    नई दिल्ली, जएनएन। Kareena Kapoor Birthday: बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली से ताल्लुक रखने वाली करीना कपूर खान आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। साल 2000 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक वह कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वर्सटाइल एक्ट्रेस करीना कपूर खान ऑनस्क्रीन कई अलग तरह के किरदार निभा कर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। लेकिन बेबो की सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ भी उतनी ही लाइमलाइट में रहती है। एक्ट्रेस का शाहिद कपूर के साथ अफेयर काफी सुर्खियों में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वक्त था जब दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। लेकिन करीब तीन साल की डेटिंग के बाद इनके रास्ते अलग हो गए। यह फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला था, लेकिन असली हंगामा तो तब हुआ जब दोनों स्टार का एमएमएस वायरल हुआ था। उनके जन्मदिन पर आइये जानते हैं कि क्या थी करीना से जुड़ी वो कंट्रोवर्सी।

    विवादों में रहा था वीडियो

    करीना कपूर आज 42वां जन्मदिन मना रही हैं। उम्र के इस मुकाम पर पहुंचने के बाद आज भी बेबो बेबाकी से अपनी हर बात कहती हैं। करीना ने कभी भी अपने अफेयर को किसी से छुपा कर नहीं रखा। जब वह शाहिद को डेट कर रही थीं, तब भी उन्होंने पब्लिकली खुलकर अपनी फीलिंग्स जाहिर की थीं। फिल्मों में काम करने के दौरान ही शाहिद और करीना एक दूसरे के करीब आए। इनके प्यार की चर्चा हर ओर थी लेकिन, 20 सेकंड के एक एमएमएस ने इसी प्यार की फजीहत कर दी। इसके चलते शाहिद और करीना ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। इसे खानदान की बेइज्जती के तौर पर देखा गया। 

    क्या था वीडियो में 

    इस 20 सेकंड के वीडियो में करीना कपूर को कपड़े बदलते और फिर शाहिद कपूर को उन्हें किस करते हुए देखा गया था। ये प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें दोनों लिपलॉक करते दिखे थे। उन दिनों में वीडियो को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी।

    टशन के दौरान हुई थी सैफ से मुलाकात

    कुछ वर्षों को डेटिंग के बाद अचानक ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। जहां एक तरफ करीना फिल्म टशन में काम कर रही थीं, वहीं शाहिद विद्या बालन के साथ 'किस्मत कनेक्शन' में बिजी हो गए थे। टशन फिल्म की शूटिंग के दौरान ही करीना और सैफ में नजदीकियां बढ़ीं, जो कि शाहिद से उनकी दूरी का एक कारण माना जाता है।

    उधर, शाहिद का भी विद्या बालन और अमृता राव के साथ नाम जुड़ने लगा। इसके बाद से ही दोनों के झगड़े बढ़ने लगे और आखिरकार इस क्यूट कपल की लव स्टोरी का दि एंड हो गया। 

    यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor के बच्चे का हुआ नामकरण, एक्ट्रेस ने बताया नाम का मतलब, दिखाई बेटे की एक झलक