Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kareena Kapoor Video: बर्थडे सेलिब्रेट करने पापा रणधीर कपूर के घर पहुंचीं करीना कपूर, व्हाइट ड्रेस में ढहाया कहर

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 04:48 PM (IST)

    करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ स्टाइल स्टेटमेंट के लिए खूब जानी जाती हैं। आज करीना अपना जन्मदिन मना रही है। इस दिन को बेबो पापा रणधीर कपूर के घर सेलिब्रेट कर रही है।

    Hero Image
    Kareena Kapoor, Saif Ali Khan, credit instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Kareena Kapoor Khan Video: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आज यानी 21 सितंबर को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर बेबो पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के घर पहुंची। करीना-सैफ के अलावा बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी इस दौरान नजर आई। खबरों की माने तो करीना के बर्थडे पर रणधीर कपूर ने अपने घर एक पार्टी रखी हैं, जिसमे परिवार वाले शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    हमेशा की तरह इस बार भी बेबो बेहद खूबसूरत नजर आई। व्हाइट शॉर्ट रफल डिटेलिंग ड्रेस में करीना कहर ढाती दिखीं। उन्होंने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग हील्स और क्लीन पोनीटेल बनाई हुई थी। इसपर उन्होंने ब्लैक स्टाइलिश हैंडबैग भी कैरी किया था। तो वहीं, सैफ इस दौरान कैजुअल आउटफिट में नजर आए। बड़ी बहन करिश्मा कपूर बर्थडे गर्ल के साथ ट्विनिंग करती दिखी। उन्होंने मैचिंग ट्राउजर के साथ सफेद रंग की शर्ट पहनी थी।

    करिश्मा कपूर ने दी जन्मदिन की बधाई

    View this post on Instagram

    A post shared by Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)

    करिश्मा ने करीना संग इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीर शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी। इन फोटोज में करीना और करिश्मा काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। करीना ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई हैं और उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराट दिखाई दे रही है। वहीं करिश्मा ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में करीना को पकड़े हुए खड़ी हैं। करिश्मा के इस पोस्ट पर नीतू कपूर, साबा पटौदी, मनीष मल्होत्रा, अमृता अरोरा, कनिका कपूर समेत कई सेलिब्रिटीज ने करीना को जन्मदिन की बधाई दी है।

    करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म

    View this post on Instagram

    A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

    वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर नेटफ्लिक्स के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें उनके साथ एक्टर जयदीप अहलावत और विजय वर्मा नजर आएंगे। इससे पहले करीना, आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आईं थीं।

    यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor Birthday: मम्मी बबीता कपूर की वजह से करीना के हाथ से निकली थी ये सुपरहिट फिल्म, जानें पूरा मामला