Kareena Kapoor Video: बर्थडे सेलिब्रेट करने पापा रणधीर कपूर के घर पहुंचीं करीना कपूर, व्हाइट ड्रेस में ढहाया कहर
करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ स्टाइल स्टेटमेंट के लिए खूब जानी जाती हैं। आज करीना अपना जन्मदिन मना रही है। इस दिन को बेबो पापा रणधीर कपूर के घर सेलिब्रेट कर रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kareena Kapoor Khan Video: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आज यानी 21 सितंबर को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर बेबो पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के घर पहुंची। करीना-सैफ के अलावा बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी इस दौरान नजर आई। खबरों की माने तो करीना के बर्थडे पर रणधीर कपूर ने अपने घर एक पार्टी रखी हैं, जिसमे परिवार वाले शामिल होंगे।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
हमेशा की तरह इस बार भी बेबो बेहद खूबसूरत नजर आई। व्हाइट शॉर्ट रफल डिटेलिंग ड्रेस में करीना कहर ढाती दिखीं। उन्होंने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग हील्स और क्लीन पोनीटेल बनाई हुई थी। इसपर उन्होंने ब्लैक स्टाइलिश हैंडबैग भी कैरी किया था। तो वहीं, सैफ इस दौरान कैजुअल आउटफिट में नजर आए। बड़ी बहन करिश्मा कपूर बर्थडे गर्ल के साथ ट्विनिंग करती दिखी। उन्होंने मैचिंग ट्राउजर के साथ सफेद रंग की शर्ट पहनी थी।
करिश्मा कपूर ने दी जन्मदिन की बधाई
View this post on Instagram
करिश्मा ने करीना संग इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीर शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी। इन फोटोज में करीना और करिश्मा काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। करीना ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई हैं और उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराट दिखाई दे रही है। वहीं करिश्मा ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में करीना को पकड़े हुए खड़ी हैं। करिश्मा के इस पोस्ट पर नीतू कपूर, साबा पटौदी, मनीष मल्होत्रा, अमृता अरोरा, कनिका कपूर समेत कई सेलिब्रिटीज ने करीना को जन्मदिन की बधाई दी है।
करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म
View this post on Instagram
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर नेटफ्लिक्स के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें उनके साथ एक्टर जयदीप अहलावत और विजय वर्मा नजर आएंगे। इससे पहले करीना, आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आईं थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।