Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kareena Kapoor Khan ने अमृता सिंह के बेटे Ibrahim को किया बर्थडे पर विश, शेयर की अनदेखी तस्वीर

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 05:34 PM (IST)

    Kareena Kapoor Khan And Ibrahim Ali Khan करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan) ने इब्राहिम अली खान ( Ibrahim Ali Khan) के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर उन्हें विश किया है । बेबो भले ही इब्राहिम की सगी मां न हो लेकिन वह सैफ और अमृता सिंह के बच्चों के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग है ।

    Hero Image
    करीना कपूर और इब्राहिम अली खान (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) आज अपना 23वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर इब्राहिम को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इब्राहिम अली खान के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है और प्यारा सा मैसेज भी लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- ब्लैक शिफॉन शिमरी साड़ी में Kareena Kapoor Khan ने ढाया कहर, हर तस्वीर में दिखीं खूबसूरत

    करीना ने इब्राहिम को किया विश

    करीना कपूर खान  (Kareena Kapoor Khan) की सैफ और अमृता सिंह के बच्चों के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग है। बेबो हर मौके पर इब्राहिम और सारा संग फोटोज शेयर करती हैं।  अब जन्मदिन के मौके पर भी कुछ ऐसा ही हुआ। करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इब्राहिम की एक तस्वीर शेयर कर है, जिसमें जेह भी नजर आ रहे हैं। जेह अपने बड़े भाई को कुछ खिलाते हुए दिख रहे है।

    ये तस्वीर दोनों भाइयों का प्यार और बॉन्ड बया कर रही हैं। इसके कैप्शन में करीना ने लिखा 'आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई इब्राहिम अली खान...डार्लिंग, आपके लिए ये साल बहुत शानदार रहे। हैप्पी बर्थडे।

    इब्राहिम और सारा को लेकर करीना की सोच

    'कॉफी विद करण सीजन 7' में करीना, करण जौहर की कॉफी पीने पहुंची थी। तब करण ने करीना से ये सवाल किया था कि सारा अली और इब्राहिम के साथ उनके कैसे रिश्ते हैं। जिस पर करीना ने कहा था, मुझे समझ नहीं आता लोग इस बारे में क्यों बात करते हैं। हम फैमिली हैं।  

    बुआ सबा ने भी किया विश

    करीना कपूर के अलावा इब्राहिम की बड़ी बुआ सबा पटौदी ने भी उन्हें बधाई दी है। सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम की बचपन की तस्वीरें शेयर है और कैप्शन में लिखा, 'तब और अब...माशा अल्लाह. हमारा इग्गी पॉटर 23 साल का हो गया। हैप्पी बर्थडे इब्राहिम, आपको जीवन की शुभकामनाएं और आपको खुशी और सफलता मिले।

    View this post on Instagram

    A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)

    यह भी पढ़ें- Khushi Kapoor और Ibrahim Ali Khan की बनेगी जोड़ी, करण जौहर की फिल्म 'नादानियां' में लड़ाएंगे इश्क ?