Kareena Kapoor Khan से पैपराजी ने कहा मास्क हटाकर पोज देने को, तब एक्ट्रेस ने रखी ये शर्त त
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को पहले पिछले साल 2020 को रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना के करण नहीं किया गया।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इनदिनों अपने दोनों बेटों के साथ अपना ज्यादा तक वक्त बिता रही हैं। करीना ने फरवरी महीने में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। वह अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के वक्त काफी चर्चा में रहीं थीं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी वह काम करने से पीछे नहीं हटी थीं। वहीं अब दूसरे बेटे के एक महीने के होने के बाद करीना वापस काम पर लौट गई हैं। ऐसे में इनदिनों पूरे देशभर में कोरोना फिर से फैल रहा है। हर किसी को इसका डर सता रहा है। वहीं अबतक कई स्टार्स कोरोना इसकी चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में करीना भी काफी डरी हुई हैं। एक्ट्रेस को मंगलवार के दिन स्पॉट किया गया। इस दौरान करीना ने मास्क लगया हुआ था। ऐसे में पैपराजी ने उनसे मास्क उतारने को कहा। वहीं करीना ने मास्क उतरने से पहले पैपराजी के सामने शर्त रखते हुए कहा। आइए जानते हैं क्या?
View this post on Instagram
करीना कपूर खान हाल ही में मुंबई में जब स्पॉट की गईं तब पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए घेर लिया। सभी एक्ट्रेस की फोटो क्लिक करने लगे। इस दौरान करीना पैपराजी से थोड़ा पीछे हट गईं और सभी फोटोग्राफर्स के लिए पोज देने लग गईं, लेकिन उन्होंने मास्क नहीं उतारा। करीना ने पैपराजी के सामने मास्क उतारने से पहले एक शर्त रखी। करीना ने कहा, 'अगर आप लोग दूरी बनाए रखेंगे तो ही मैं मास्क उतारूंगी।' बस फिर क्या था सभी पैपराजी ने करीना की बात मानी जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपना मास्क उतारकर पोज दिया।
वहीं अगर करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को पहले पिछले साल 2020 को रिलीज किया जाना था लेकिन महामारी कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। लॉकडाउन के खुलने के एक बार फिर शूटिंग को शुरु कर रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। अब फिल्म को इस साल क्रिसमस पर रिलीज किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।