Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kareena Kapoor Khan के बेटे Taimur Ali Khan ने जीता मेडल, खुशी से झूमी बेबो बोलीं- 'ये नया गोल्ड है'

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 09:01 PM (IST)

    Taimur Ali Khan Won Medal करीना कपूर खान अपनी फैमिली को भी पूरा वक्त देती हैं। एक्ट्रेस भले ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कितनी ही बिजी क्यों ना हों लेकिन बच्चों के लिए पूरा वक्त निकालती हैं। अक्सर बच्चों के साथ मोज मस्ती करती नजर आती है। तैमूर अली खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने स्कूल में हुए स्पोर्ट्स डे फंक्शन के भाग लिया था।

    Hero Image
    तैमूर अली खान और करीना कपूर खान (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Taimur Ali Khan Won Medal: करीना कपूर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी पूरा वक्त देती हैं। एक्ट्रेस भले ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कितनी ही बिजी क्यों ना हों लेकिन बच्चों के लिए पूरा वक्त निकालती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बेबो शुक्रवार को बड़े बेटे तैमूर अली खान को चीयर करने उनके स्कूल पहुंची। जहां टीम ने  स्पोर्ट्स डे फंक्शन के भाग लिया था।

    यह भी पढ़ें- जिस मैक्सी टी-शर्ट को लेकर ट्रोल हो रहीं Kareena Kapoor Khan, उस ड्रेस की कीमत जान लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    तैमूर अली खान ने जीता मेडल

    तैमूर अली खान (Kareena Kapoor Khan)  ने अपने स्कूल में हुए स्पोर्ट्स डे फंक्शन के भाग लिया था। जहां उन्होंने मेडल जीता है, जिसे देख करीना की खुशी का ठीकाना नहीं है। करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बच्चों के कार्यक्रम से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है।

    खुशी से झूमी करीना कपूर

    करण द्वारा शेयर किए इस वीडियो में करीना कपूर अपने बेटे की इस जीत का जश्न मनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में करण, करीना से पूछते है कि क्या उन्होंने मेडल जीता है तो इसके जवाब में बेबो टिम टिम कहती हैं। आगे करण पूछते हैं कि कौन सा मेडल मिला है, जिसके जवाब करीना ने बताया ब्रॉन्ज मेडल मिला है...ब्रॉन्ज अब नया गोल्ड है।

    करीना कपूर का पोस्ट

    करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैं वो मां हूं जो अपने बेटे का मेडल पहनती है, प्राउड मम्मा।  ब्रॉन्ज ही नया गोल्ड है। मेरा बेटा। क्या कोई और भी ऐसा करता है।'

    यह भी पढ़ें- ‘Animal’ पैलेस में हुई Taimur Ali Khan की बर्थडे पार्टी, मासी करिश्मा कपूर ने दिखाई झलक