Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kareena Kapoor Khan ने शेयर किया जेह का थ्रोबैक फोटो, कहा- ‘तुम्हें गले लगाना मेरी जिंदगी को पूरा करता है’

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 05 Oct 2021 02:45 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी हर एक्टिविटी को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब मंगलवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर छोटे बेटे जेह की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की हैं। इस फोटो में जेह का चेहरा नहीं दिख रहा है।

    Hero Image
    Kareena Kapoor Khan share Jeh throwback photo. photo source @kareenakapoorkhan instagram.

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी हर एक्टिविटी को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री अक्सर अपने परिवार के साथ फोटोज शेयर करती हैं। अब मंगलवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर छोटे बेटे जेह की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर में जेह का चेहरा तो नहीं दिख रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो में जेह व्हाइट टी-शर्ट और ग्रीन पैंट पहने हुए हैं। इस अनसीन फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है। करीना ने लिखा, मेरी जिंदगी को तुम्हारे गाल और तुम्हें गले लगाना पूरा करते हैं। जेह की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर करीना कपूर के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। फोटो को अब तक इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर जेह की क्यूटनेस पर अपना प्यार लूटा रहे हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

    आपको बता दें कि करीना कपूर खान ने 21 फरवीर, 2021 को सैफ अली खान के दूसरे बेटे को जन्म दिया था। जेह अपने जन्म के बाद से ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे थे। बात अगर करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

    फिल्म को पहले पिछले साल 2020 को रिलीज किया जाना था लेकिन महामारी कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। लॉकडाउन के खुलने के एक बार फिर शूटिंग को शुरु कर रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।