Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pregnancy के पांचवे महीने में 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रही थीं करीना कपूर खान, अब किया खुलासा

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 07:33 AM (IST)

    करीना कई दिनों से इस किताब के प्रचार- प्रसार में लगी हुई थीं। वहीं फाइनली उन्होंने किताब को बीते दिन लॉन्च कर दिया है। किताब की लॉन्चिंग के दौरान करीना कपूर खान ने करण जौहर के साथ खास बातचीत की। जिसमें उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर कई राज खोले हैं।

    Hero Image
    करीना कपूर खान, आमिर खान, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। करीना कपूर खान ने हाल ही में अपनी पहली कि किताब लॉन्च की है। इस किताब का नाम Kareena Kapoor Khan's Pregnancy Bible रखा गया है। करीना कई दिनों से इस किताब के प्रचार- प्रसार में लगी हुई थीं। वहीं फाइनली उन्होंने किताब को बीते दिन लॉन्च कर दिया है। किताब की लॉन्चिंग के दौरान करीना कपूर खान ने करण जौहर के साथ खास बातचीत की। जिसमें उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर कई सारे राज खोले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी के समय इस मिथ को तोड़ा कि प्रेग्नेंसी में महिलाओं को काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने खुद अपने प्रेग्नेंसी पीरियड के आठवें महीने तक काम किया है। करण जौहर के साथ हुई बातचीत में करीना ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के पांचे महीने में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए शूटिंग की थी। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आठवे महीने तक कई एड शूट और एंडॉर्समेंट्स भी किए थे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

    बातचीत के शुरुआती अंश में ही करण जौहर ने करीना से पूछा कि आपने इस मिथ को तोड़ा है और अपनी प्रेग्नेंसी के अंतिम समय तक काम किया है। तब करीना ने बताया कि हां उन्होंने प्रेग्नेंसी के पांचवे महीने में आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के एक रोमांटिक गाने को शूट किया था। उन्होंने बताया कि एक खास के लिए उन्होंने आमिर खान के साथ रोमांस भी किया था। प्रेग्नेंसी के दौरान करीना के लिए ये सब करना थोड़ा मुश्किल था। लेकिन आमिर खान भी चाहते थे कि करीना अपनी डिलीवरी से पहले फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लें।

    इस बातचीत के दौरान करीना ने प्रेग्नेंसी को लेकर कई बातें साझा की हैं। उन्होंने बताया कि जब वो अपने पहले बच्चे तैमूर के साथ प्रेग्नेंट थीं तब उनकी प्रेग्नेंसी का समय कब निकल गया उन्हें पता ही नहीं चला। लेकिन दूसरे बेटे के जन्म के वक्त उन्हें कई मुश्किलों का सामना कपना पड़ा था। बता दें कि करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल में उन्होंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। करीना ने इसके जरिए गर्भवती महिलाओं की फीलिंग्स को शेयर किया है।